खंडवा में Serial Blast की धमकी: स्कूल में मिली चिट्ठी में लिखा-हम कत्लेआम करेंगे, प्रधानमंत्री को भी उड़ा देंगे

Khandwa in Bomb blast
X
चिट्ठी में पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी(ISI)का भी जिक्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश के खंडवा में एक स्कूल को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में 26 जनवरी को जगह-जगह बम ब्लास्ट करने और प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इसमें पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी(ISI) का भी जिक्र है।

खंडवा: खालवा के पटाजन हायर सेकेंडरी स्कूल को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद, अल्लाह हू अकबर। इस चिट्ठी को हल्के में मत लेना। 26 जनवरी को तुम लोग गणतंत्र दिवस मनाओगे और हम स्कूल को बम से उड़ा देंगे। खंडवा के आनंद नगर, माता चौक, रामनगर, बुधवारा बाजार, बस स्टैंड सहित कई जगह विस्फोट करेंगे। हमारा मकसद दिल्ली छुड़ाना है। जिसके लिए हम कत्लेआम करेंगे। हम प्रधानमंत्री को भी उड़ा देंगे। स्कूलों में जो टीचर और छात्र मरेंगे, उसकी जिम्मेदारी ISI लेगा। चिट्‌ठी के आखिरी में 8 राज्यों में 26 जनवरी के दिन विस्फोट करवाने की बात लिखी है। दिल्ली में 30 जनवरी की तारीख दी गई।

threatening letter

'चिट्ठी में सबसे पहले अल्लाह हू अकबर लिखा था'
खालवा के पटाजन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ने बताया, 28 दिसंबर की सुबह स्कूल स्टाफ ने मेन गेट खोला तो एक चिट्ठी फंसी मिली थी। स्टाफ ने मुझे लाकर दी। मैंने चिट्ठी को देखा तो सबसे पहले 'अल्लाह हू अकबर' लिखा था। मैंने चिट्‌ठी पढ़े बिना पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई और चिट्ठी ले गई। इसके बाद पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि और भी स्कूलों में इस तरह की चिट्ठी पहुंची है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

प्रारंभिक तौर पर किसी की शरारत लग रही है
खालवा टीआई ओमेश मार्को ने बताया कि स्कूल को धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी सामने आई है। चिट्ठी में लिखा है कि 26 जनवरी को जगह-जगह बम ब्लास्ट करेंगे। पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी(ISI)का भी जिक्र है। चिट्ठी 28 दिसंबर को मिली थी। मामला आज सामने आया है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह किसी की शरारत लग रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story