MP News: आगर में डिवाइडर से टकराई स्कूल वैन, कई छात्र घायल

SCHOOL VAN
X
स्कूल वैन सुसनेर।
MP News: आगर जिले के सुसनेर में एक स्कूल वैन की डिवाइडर से टक्कर हो गई। इस हादसे में दर्जनों छात्र घायल हो गए। इसके साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर भी जख्मी हो गए। घायलों को अस्तपताल में भर्ती कराया गया है।

MP News: आगर जिले के सुसनेर में एक स्कूल वैन की डिवाइडर से टक्कर हो गई। इस हादसे में दर्जनों छात्र घायल हो गए। इसके साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर भी जख्मी हो गए। घायलों को अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। कुछ छात्रों को ज्यादा चोंट आई हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल से लौटते वक्त हुआ हादसा
स्कूल वैन में सरस्वती शिशु मंदिर सुसनेर लिखा हुआ है। यह वैन स्कूल से वापस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। तभी अचानक से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और डिवाइडर से जाकर टकरा गई। इसमें ड्रायवर कंडक्टर सहित कई बच्चों को चोंट आई है। घायलों को सिविल हास्पिटल सुसनेर पहुंचाया गया।

घायलों में चार बच्चों और वैन के कंडक्टर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिसका इलाज जारी है। यह घटना सुसनेर शहर के पुराने पेट्रोल के पास की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story