हौसले की जीत: एक साल की उम्र में माता-पिता ने त्यागा, 6 साल बाद एवरेस्ट फतह, अब राष्ट्रीय बाल पुरस्कार और PM मोदी से संवाद

Success story of Avnish Indore : जन्म के बाद गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जिस बालक को माता-पिता ने बेसहारा छोड़ दिया था। आज वह अपनी प्रतिभा के दम पर देश-दुनिया में नाम रोशन कर रहा है। जी हां बात इंदौर के इंदौर के 9 वर्षीय अवनीश तिवारी की। जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जनवरी को बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है।
अवनीश डाउन सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। दिल में छेद है और घुटने भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इन बीमारियों से परेशान होकर अवनीश को उनके माता-पिता एक साल की उम्र अनाथाश्रम में छोड़ दिया था। कुछ दिन तक वह वहीं पले-बढ़े फिर आदित्य तिवारी का सहारा मिला।
आदित्य तिवारी ने अवनीश को गोद देकर न सिर्फ उपचार कराया, बल्कि समुचित देखभाल करते हुए उन्हें हर समय बेहतर काम के लिए प्रोत्सहित करने लगे। आदित्य की प्रेराणा और सकारात्मक प्रयास की बदौलत अवनीश ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सरकार ने उनकी प्रतिभा और चुनौतियों से लड़ने की क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। pic.twitter.com/y8cYhSuR9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024 राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से देशभर में जिन 19 प्रतिभावन बच्चों को सम्मानित किया गया है, उनमें मप्र से अकेले इंदौर के अवनीश शामिल हैं। 7 साल की उम्र में गंभीर बीमारियों को मात देकर अवनीश ने एवरेस्ट फतह किया था। अब वह अपने जैसे अन्य बच्चों के अधिकार सुरक्षित कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं। मंगलवार को PM मोदी ने संवाद कर अवनीश सहित पुरस्कार पाने वाले सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
अवनीश की उपलब्धियां
- सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग बाल पुरस्कार
- चार वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 30 से ज्यादा एक्सीलेंस अवार्ड
- 2023 में चाइल्ड आइकॉन अवार्ड
- डाउन सिंड्रोम एक्सीलेंस अवार्ड
- ट्रैकिंग करते हुए माउंट एवरेस्ट तक पहुंचे
- एवरेस्ट पर 600 मीटर की ट्रैकिंग रिकॉर्ड
- इंदौर चिड़ियाघर में टाइगर को गोद लिया
- एक हजार से ज्यादा सेमिनार, वेबिनार अटेंड किए
- यूनाइटेड नेशन व जिनेवा में कॉन्फ्रेंस
- अनाथ और दिव्यांग बच्चों के काम कर रहे।
- चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का खुलासा किया
