सीधी में भीषण हादसा: तेज रफ्तार जीप और टैंकर की टक्कर, मुंडन संस्कार कराने मैहर जा रहे 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Road accident,  kota,  Bilaspur news, Chhattisgarh News In Hindi, police
X
Road accident
Sidhi Road accident: मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण हादसा हो गया। सोमवार(10 मार्च) को ट्रक और एसयूवी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। 14 लोग घायल हैं।

Sidhi Road accident: मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण हादसा हो गया। रविवार (9 मार्च) की रात जीप और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे में 5 महिलाएं सहित 8 लोगों की मौत हो गई। 15 घायल हैं। 7 की हालत गंभीर है। हादसा कोतवाली थाना इलाके में हुआ। गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया है। CM मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख और सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार देने की बात कही है।

हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, राजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराने मैहर के झोखो जा रहे थे। उनके परिवार के साथ ससुराल पक्ष के लोग भी थे। टैंकर सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। रात करीब ढाई बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कुंजलाल साहू (32) एतवरिया साहू (48), गंगा साहू (60), एतवरिया साहू (50), सुखरजुआ (34), फूलकली साहू (50), सुशीला साहू (40) सहित अन्य की मौत हो गई।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
CM मोहन यादव ने सीधी हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर लिखा है कि सीधी के उपनी गांव में भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान
सीएम ने लिखा-देर रात जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया। साथ ही गंभीर घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया है। सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख और सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

मुरैना: एम्बुलेंस ने वकील को कुचला
मुरैना में दर्दनाक हादसा हो गया। अंबाह में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने एक वकील को कुचल दिया। हादसे में वकील की मौत हो गई। परिजन के मुताबिक, वकील जयदीप तोमर (34) शहर में ही लगे मेले में घूमने गए थे। इसके बाद वे जग्गा चौराहे से अपनी बाइक से प्रताप कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ। उनका घर घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story