Road Accident: सीधी में तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा, एक की मौत; प्रशासन से स्पीड ब्रेकर की मांग

Sidhi road accident-bulker truck- demand for speed breaker from administration
X
सीधी में तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसा
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और हादसे की निंदा की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

Road Accident: सीधी जिले में हुआ एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बल्कर ट्रक घर में जा घुसा, जिससे एक नाबालिग की मौत हो गई। इसके साथ ही एक गाय की भी जान चली गई। घटना रविवार दोपहर तीन बजे मझौली के सिकरा गांव में हुई, जहां 16 वर्षीय चंगू यादव की जान चली गई। बताया जा रहा कि तेज गति के चलते चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे घर में जा घुसा।

सड़क पर जाम
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और हादसे की निंदा की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story