Satta King: जुए-सट्टे की लत में उजड़ा परिवार; सबकुछ गंवाने के बाद जुआरी पति ने पत्नी पर खेला दांव; जानें फिर क्या हुआ?

Satta King: Chhatarpur Husband beats wife when she doesnt give money for gambling
X
Satta King: जुए-सट्टे की लत में उजड़ा परिवार; सबकुछ गंवाने के बाद पत्नी को भी हारा जुआरी पति
Satta king: मध्य प्रदेश के छतरपुर में खौफनाक केस सामने आया है। जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी के साथ कांड कर दिया...। जानिए पूरा मामला।

Satta King: जुए-सट्टे की लत जानलेवा है। हार-जीत के खेल में पैसों के साथ लोगों की जिंदगी भी बर्बाद हो रही है। मध्य प्रदेश के छतरपुर में ऐसा ही खौफनाक केस सामने आया है। एक शख्स को जुआ खेलने की लत लग गई। शख्स ने जुए में सबकुछ लुटा दिया। आखिर में पत्नी को भी दांव पर लगा दिया। पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो जुआरी पति ने महिला को जमकर पीटा। मारपीट में पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चोट आई है। पति की दरिंदगी से परेशान महिला पुलिस के पास पहुंची। शिकायत के बाद पुलिस ने पति सहित 3 लोगों पर केस दर्ज किया है।

जानिए पूरी घटना
गुलगंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका पति जुआ खेलने का आदि है। पति रोज जुआ खेलता है। घर का कोई न कोई सामान जुए में हार जाता है। 4 फरवरी को उसका पति जुआ खेलकर घर लौटा। महिला से बोला कि आज जुए में मैं तुझे (पत्नी) को भी हार गया। पति ने पत्नी से कहा कि 'अगर तुम्हे मेरे साथ रहना है, तो पैसे देने होंगे।

महिला नग्न कर जमकर पीटा
महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो जुआरी पति उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि ससुर और ससुराल पक्ष के लोगों ने भी उसके पति का साथ दिया। सभी ने मिलकर उसे नग्न कर रात भर पीटा। मारपीट में महिला के प्राइवेट पार्ट में चोट आई है। मारपीट की घटना चार दिन बाद 8 फरवरी को महिला ने पुलिस से शिकायत की। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दमोह पुलिस ने जुआरियों को दबोचा
एमपी के दमोह में भी पुलिस ने सट्टा-जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार (9 फरवरी) को आधी रात हिनौता गांव में दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर फड़ में दांव लगा रहे 12 जुआरियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से हजारों रुपए कैश, चार मोबाइल फोन, पांच बाइक और एक कार जब्त की। सभी सामान की कुल कीमत 5 लाख आंकी गई है।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने छापेमारी में आरोपी​​ शेरू सिंह, अकरम, साहब सिंह, आसिफ, उवेश, विष्णु, सतीश, संजय, शेरखान, बादल, पिम्मू उर्फ प्रमोद और पंकज को गिरफ्तार किया है। देहात थाना पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ जुआ एक्ट के तहत नोटिस भेजा है।

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story