Logo
election banner
Sainik School In Budhni: केंद्र सरकार संघ मध्य प्रदेश में अपने निजी सैनिक स्कूल खोलने जा रहा है, जिसकी शुरुआत सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के ग्राम बगवाड़ा से होगी। इसके साथ ही 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना को भी स्वीकृति मिली है।

Sainik School In Budhni: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर की बुधनी में राज्य के पहले सैनिक स्कूल का भूमि पूजन होने जा रहा है। आज सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जरिये निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। बता दें कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में 40 एकड़ जमीन पर सैनिक स्कूल बनेगा। 

सम्राट विक्रमादित्‍य सैनिक स्‍कूल का भूमि पूजन 
आज यानी पांच फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्राट विक्रमादित्‍य सैनिक स्‍कूल का भूमि पूजन किया।

कार्यक्रम में ये दिग्गज हुए शामिल
भूमि पूजन समारोह महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वारानंद ब्रहचारी (महर्षि उत्तम स्वामी) के सानिध्य में हुआ। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल रहे। इसके अलावा विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम अरावकर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के प्रबंध संचालक आशीष कुमार चौहान और एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंधक संचालक विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए। 

40 एकड़ में होगा आवासीय परिसर
सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल बुधनी का परिसर लगभग 40 एकड़ का होगा। इसमें 800 छात्र और 400 छात्राओं के अध्ययन की सुविधा रहेगी। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवासीय परिसर भी  बनेंगे। इसके साथ ही विद्यालय में डे बोर्डिंग की सुविधा भी रहेगी। वहीं स्पोर्ट्स ग्राउंड, हॉकी मैदान, एथलेटिक्स ट्रैक, घुड़सवारी का मैदान, स्विमिंग पूल एवं शूटिंग रेंज भी बनाई जाएगी। 

5379487