संगम में डुबकी से पहले मौत: सागर में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, महाकुंभ जा रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Shastri Park road accident NDMC woman employee death
X
शास्त्री पार्क में भीषण सड़क हादस में NDMC महिला कर्मचारी की मौत। 
मध्य प्रदेश के सागर में भीषण हादसा हो गया। संगम में डुबकी लगाने महाकुंभ जा रहे 6 दोस्त हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार सोमवार (27 जनवरी) को ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन की मौत हो गई।

Sagar Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर में भीषण हादसा हो गया। संगम में डुबकी लगाने महाकुंभ प्रयागराज जा रहे 6 दोस्त हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार सोमवार (27 जनवरी) को ट्रक में घुस गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। एक्सीडेंट राहतगढ़ में मसुरयाई के पास हुआ है।

धार से महाकुंभ जा रहे 6 दोस्त
धार जिले से देवेंद्र ठाकुर, दिनेश केवट, अप्पू, अजय जायसवाल, आशीष और सन्नी जायसवाल सोमवार शाम को कार से महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। अप्पू कार चला रहा था। संगम में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या जाने का प्लान था। देर रात तेज रफ्तार कार राहतगढ़ में मसुरयाई के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। हादसे में देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू की मौत हो गई। दिनेश, सन्नी और आशीष को गंभीर चोट आई है।

इसे भी पढ़ें: हरपालपुर में हमला: प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव: गेट-खिड़कियों में तोड़फोड़, देखें video

कार के उड़े परखच्चे
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही राहतगढ़ थाना पुलिस पहुंची। कार के गेट काटकर शवों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के परिजनों को सूचना दी। धामनोद और धरमपुरी से उनके परिचित घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खड़े ट्रक में घुसी बस, कई यात्री घायल
सिवनी में सोमवार रात भीषण हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर बंजारी घाट के पास कन्याकुमारी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही यात्री बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को छपारा अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story