MP में गणतंत्र दिवस की धूम: भोपाल और छिंदवाड़ा में 26 जनवरी को बदले रहेंगे रास्ते, देखें पुलिस का ट्रैफिक प्लान

Noida Traffic Advisory for Republic Day Parade 2025
X
गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए नॉएडा ट्रैफिक एडवाइजरी।
मध्य प्रदेश में रविवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी। भीड़ के चलते राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। कहीं भी जाने से पहले पुलिस का ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें...। 

Republic Day 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। लाल परेड ग्राउंड पर रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ध्वजारोहण करेंगे। रंगारंग समारोह में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से ही ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा। कार्यक्रम खत्म होने तक आम वाहन पीएचक्यू तिराहे से कंट्रोल रूम तिराहे के बीच नहीं आ सकेंगे। निजी और यात्री दोनों तरह के वाहनों को दूसरे रूटों से गुजारा जाएगा। कहीं भी जाने से पहले पुलिस का ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें...।

इन रास्तों से आ-जा सकेंगे लोग
पुलिस के ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो-चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए जा सकेंगे। भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो-चार पहिया वाहन लिली टॉकीज, पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: MP के राष्ट्रीय सम्मानों का ऐलान: 26 को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगी देश की 14 विभूतियां, देखें सूची

परेड में शामिल झांकियों का मार्ग
कंट्रोल रूम तिराहा, गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा चौराहा, टीटी क्रॉस तिराहा, अपेक्स बैंक तिराहा, अटल पथ चौराहा से दाहिने मुड़कर अटल पथ पर खड़ी हो जाएंगी। इनमें से तीन झांकियां इसी मार्ग से राजभवन में अंदर जाएंगी। इन्हें आम लोग भी देख सकेंगे।

छिंदवाड़ा में भी ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी
छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस के 26 जनवरी को नई ट्रैफिक व्यवस्था बनाई है। 26 जनवरी को शहर मे भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनो को शहर मे प्रवेश नहीं रहेगा। मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित होगा।

इन रास्तों से होगा आना-जाना
शहर से सिवनी और नरसिंहपुर जाने वाले वाहनों को बस स्टैंड जेल तिराहा सत्कार तिराहा, परासिया नाका रेस्ट हाउस होते, खजरी चौक से लाल बाग तरफ से होकर पाटनी पेट्रोल पंप से सिवनी, नरसिंहपुर की ओर जाएंगे। स्कूल बस SBI के सामने बच्चों को गेट नं. 03 के पास उतारकर हॉकी ग्राउंड में पार्किंग करेंगे। नागपुर की ओर से आने वाले वाहन सत्कार होकर BSNL से बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे। किसी भी स्थिति में जेल तिराहा और अमित ठेंगे तिराहा तक नहीं आने दिया जाएगा।

गेट नंबर-4 से आम नागरिकों को प्रवेश
गेट नं. 01 पुलिस लाइन मेन गेट से VIP विशिष्ट अतिथि, पासधारी व्यक्तियों को प्रवेश दिया जावेगा। गेट नंबर-4 से आम नागरिकों के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। गणतंत्र कार्यक्रम में शामिल होने वाली समस्त झांकियां देव होटल तिराहा से मुखी हनुमान मंदिर के सामने से पुलिस लाइन में प्रवेश कर पुलिस अस्पताल के सामने से होते हुए परेड ग्राउंड में प्रवेश करेंगी। 2 पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जिमनेशियम के सामने रहेगी।

जानिए कौन कहां करेंगे ध्वजारोहण
मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में झंडा रोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, जबलपुर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, रीवा में राजेंद्र शुक्ला और ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण करेंगे। 22 जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी कलेक्टर को सौंपी गई है। इनमें नर्मदापुरम, मंडला और खरगोन जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story