कमलनाथ की एक्स पर पोस्ट: कहा-मुख्यमंत्री मोहन यादव जी मध्यप्रदेश को सबके लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करें 

Kamal Nath
X
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।
मध्यप्रदेश में लगातार हो रहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने X पर लिखा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी अपराधियों को कड़ी सजा देकर MP को सबके लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करें।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं? कमलनाथ ने सोशल मीडिया फ्लेटफार्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि उज्जैन में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। छिंदवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या। रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं।

मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं
पूर्व सीएम कमलनाथ आगे लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से अनुरोध करूंगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्यप्रदेश को सबके लिए सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story