नर्मदापुरम में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर; 3 की दर्दनाक मौत, महिला घायल

Narmadapuram Road Accident
X
Narmadapuram Road Accident
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण हादसा हो गया। सिवनी मालवा में बुधवार (29 जनवरी) की रात ट्रक ने कार और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग और दो युवकों की मौत हो गई।

Narmadapuram Road Accident: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भीषण हादसा हो गया। सिवनी मालवा में बुधवार (29 जनवरी) की रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बुजुर्ग और बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बुजुर्ग की पत्नी घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट धरमकुंडी गांव के पास हुआ है।

ट्रक छोड़कर चालक और हेल्पर फरार
पुलिस के मुताबिक, सीमेंट से भरा ट्रक नर्मदापुरम-हरदा हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहा था। धरमकुंडी गांव के पास ट्रक ने कार को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक ने बाइक भी ठोक दिया। हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर ट्रक छोड़कर भाग गए। सूचना पर सिवनी-मालवा पुलिस पहुंची। कार सवार राधेश्याम लौवंशी (60) और उनकी पत्नी रमन बाई, बाइक सवार रामकृष्णा ​​​​​​(28) और ​सुशील लौवंशी (40) को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने राधेश्याम, रामकृष्णा और ​सुशील को मृत घोषित कर दिया। रमन बाई का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 30 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

कार क्षतिग्रस्त, बाइक चकनाचूर
हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक में फंसी बाइक चकनाचूर हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक और हेल्पर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक बघवाड़ा, सतवासा कॉलोनी के रहने वाले थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story