मां नर्मदा जयंती: CM मोहन यादव ने किया मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक; सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी किया लोकार्पण

MP Narmada Jayanti News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक पहुंचे। यहां सीएम ने देवी नर्मदा की पूजा-अर्चना की और चुनरी चढ़ाई। इसके बाद उन्होंने कन्या पूजन एवं भोज और भंडारा कार्यक्रम में शामिल होकर भंडारा प्रसाद रसोई पहुंचकर सेवा भी प्रदान की। सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश वासियों को मेरी ओर से नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई। मां नर्मदा जी पूरे प्रदेश और देश में अपनी कृपा बरसाएं।
आज नर्मदा जयंती के पुण्य अवसर पर मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 16, 2024
जीवनदायिनी मैया नर्मदा के आशीर्वाद से प्रदेश में समृद्धि बनी रहे, दिव्य जल से जीवन धन्य रहे एवं मैया के स्नेह का प्रवाह इस धरा को पल्लवित करता रहे, यही प्रार्थना है।
||… pic.twitter.com/ARGWHaFmDU
नर्मदा जी की कृपा से ही मालवा क्षेत्र हरा भरा
पूजा अर्चना के बाद सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नर्मदा माताजी मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवनदायनी है। मां नर्मदा जी के कारण से ही मालवा क्षेत्र आज पुनः हरा भरा हो रहा है। इस पूरे क्षेत्र में विकास का ग्राफ बढ़ रहा है। मां नर्मदा जी की कृपा सदैव ऐसे ही बनी रहे। मां नर्मदा जी सदैव ऐसे ही मुस्कुराती रहे।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण
नर्मदे हर....
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 16, 2024
हमारी संस्कृति हमारा गौरव है साथ ही प्रकृति के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। माँ नर्मदा को स्वच्छ बनाने के लिए हम सदैव अभिनव प्रयास करते रहे हैं।
इसी क्रम में आज नर्मदा जयंती के पुण्य अवसर पर माँ नर्मदा के आशीर्वाद से अमरकंटक में सीवरेज… pic.twitter.com/m7rc9A0Z2y
इसके बाद उन्होंने कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर मां नर्मदा के दर्शन किए एवं यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी किया। इस पवित्र कार्य से नर्मदा नदी स्वच्छ बनी रहेगी।
जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह ने निकली चुनरी यात्रा
चुनरी यात्रा में राकेश सिंह पैदल ही रेत नाका से होते हुए करीब 2 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मां नर्मदा के तट पर पहुंचे। जहां पर सबसे पहले राकेश सिंह ने संत जनों के साथ मिलकर मां नर्मदा की पूजा की। उसके बाद मां नर्मदा को 1100 फीट की लंबी चुनरी चढ़ाई।
