मुर्शिदाबाद हिंसा: विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, बोले- उन्हें मस्जिदों की इतनी चिंता है, तो पाकिस्तान चले जाना चाहिए

Vishwas Sarang
X
Vishwas Sarang
MP: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद सियासत गरमा गई है। इस मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया है।

MP: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद सियासत गरमा गई है। इस मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर करारा पलटवार करते हुए उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली।

विश्वास सारंग का तीखा हमला
दिग्विजय सिंह ने हाल ही में सवाल उठाया था कि आखिर मस्जिदों के सामने डीजे बजाते हुए जुलूस निकालने की अनुमति क्यों दी जाती है? इस बयान पर विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर दिग्विजय सिंह को हिंदू त्योहारों से इतनी आपत्ति है और उन्हें मस्जिदों की ही चिंता है, तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यह बहुसंख्यक समाज का देश है। यहां अगर हिंदू त्योहार नहीं मनाए जाएंगे, तो फिर क्या मनाया जाएगा?”

सारंग ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह हमेशा से सनातन धर्म और हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “रामसेतु को तोड़ने की बात हो, राम मंदिर का विरोध हो या भगवा आतंकवाद जैसी बातें -दिग्विजय सिंह ने हर बार हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यहां तक कि वो जाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथी के मंच पर भी दिख चुके हैं।”

ममता पर भी बोला बड़ा हमला
इतना ही नहीं, विश्वास सारंग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए राज्य को बर्बादी की ओर धकेल दिया है। बहुसंख्यक समुदाय को दबाने और अपमानित करने की उनकी नीति से पश्चिम बंगाल का सामाजिक तानाबाना टूट रहा है।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story