Ujjain Crime News: घर का दरवाजा खोलते ही व्यापारी की मौत, CCTV फुटेज देखकर पुलिस भी हैरान, जानें पूरा मामला

MP Crime news
X
MP Crime news
Ujjain Crime News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। मॉर्निंग वॉक से घर लौटे व्यापारी को बदमाश ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गया।

Ujjain Crime News: मॉर्निंग वॉक से घर लौटे व्यापारी को बदमाश ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घर में पहले से छिपकर बैठे बदमाश ने 58 साल के व्यापारी के पहले पेट और बाद में कंधे पर चाकू से वार किए। हमला करने के बाद बदमाश भागने लगा तो व्यापारी ने उसे रोकने की कोशिश की। दोनों के बीच संघर्ष हुआ लेकिन फिर व्यापारी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए और बदमाश फरार हो गया। घटना के बाद परिवार के लोग व्यापारी को अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई। घटना उज्जैन के जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया की है। पुलिस ने केस दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चप्पल छोड़कर भाग गया बदमाश
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के जूना सोमवारिया में व्यापारी मिश्रीलाल राठौर की पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है। नीचे दुकान, ऊपरी फ्लोर पर मकान है। मिश्रीलाल हर दिन सुबह सैर और क्रिकेट खेलने जाते थे। शनिवार को जब वे घर लौटे और चैनल का गेट खोला, तभी घर के अंदर छिपकर बैठे बदमाश ने हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी चाकू और चप्पलें छोड़कर भाग निकला। आरोपी की तलाश की जा रही है।

शोर सुनकर परिजन नीचे आए
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय व्यापारी के परिजन मकान के तीसरी मंजिल पर थे। शोर सुनकर नीचे आए। घायल हालत में मिश्रीलाल राठौर को अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में व्यापारी की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पुलिस को पता चला है कि बदमाश सुबह 7 बजे घर में घुसा था। आरोपी के पकड़ाने के बाद ही हत्या का कारण सामने आएगा। आशंका है कि आरोपी आसपास का ही रहने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story