News in Brief, 31 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 31 January: मध्यप्रदेश में शुक्रवार (31 जनवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 31 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

जयश्री गायत्री फूड के निदेशक की पत्नी ने खाया जहर
मध्यप्रदेश में जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी की कार्रवाई के बाद कंपनी के निदेशक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी (31) ने गुरुवार दोपहर जहर खा लिया। पायल मोदी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनकी स्थित सामान्य बताई जा रही है। जहर खाने से पहले पायल ने एक नोट भी छोड़ा है। जिसमें उन्होंने लिखा है, एजेंसियों से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं। पायल ने अपनी खुदकुशी की कोशिश के लिए लोजपा युवा प्रवक्ता वेद प्रकाश पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा, हितेश पंजाबी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा है, चिराग के जीजा चंद्र प्रकाश पांडे और उनके छोटे भाई वेद प्रकाश पांडे चिराग की पॉवर का इस्तेमाल करके मुझे और मेरे परिवार को बहुत परेशान करते हैं।

अब ऑनलाइन आवेदन से बंद कराएं बिजली कनेक्शन
बिजली कनेक्शन को स्थाईतौर पर बंद करने की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन कर दी गई है। कंपनी के पोर्टल पर कंज्यूमर लॉगिन में जाकर अपना मोबाइल नंबर से इन करें। यहां पीडीसी यानी परमानेंट डिस्कनेक्शन पर क्लिक कर आवेदन दें। आवेदन मोबाइल पर ओटीपी से जमा होगा। पीडीसी में उपभोक्ता पर कोई पूर्व बकाया नहीं होना चाहिए। यदि बकाया है तो पहले भुगतान करें फिर आवेदन की प्रक्रिया करें। आवेदक की सुरक्षा निधि की वापसी बैंक खाते में होगी। यहां बैंक की डिटेल देना होगी। आवेदन पर संबंधित जोन से प्रोविजनल बिल तैयार होगा।

जापान की पैनासोनिक MP में बनाएगी बैटरी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जापान यात्रा से प्रदेश में लीथियम आयन बैटरियों के निर्माण और अत्याधुनिक एआई संचालित मेडिकल टेस्ट, डिजिटल हेल्थ सेवाओं आदि की राह खुलने की संभावना है। जापान की पैनासोनिक एनर्जी ने मध्यप्रदेश में ऊर्जा भंडारण और बैटरी निर्माण क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखाई है। सीएम ने सिस्मैक्स कोबे कंपनी को MP में मेडिकल डायग्नोस्टिक उपकरणों की विनिर्माण इकाई और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। ओसाका में उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन में सीएम ने कहा कि यदि बड़ा निवेश लेकर आते हैं तो सरकार कैबिनेट के माध्यम से निवेशकों के सपनों को पंख देने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 31 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

एसआइ भर्ती में रोबोटिक्स, AI के प्रश्न भी होंगे शामिल
मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (एसआइ) भर्ती की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। सात साल बाद आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अब उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले परीक्षा दो चरणों में होती थी। अब पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और अंत में साक्षात्कार लिया जाएगा। खास यह है कि इस बार परीक्षा में नई चुनौतियों का सामना करना होगा। सिलेबस में साइबर अपराध, इंटरनेट मीडिया, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक विषय भी जोड़े गए हैं। परीक्षा में विवाद का मुख्य कारण नए फॉर्मूले में 35 प्रतिशत महिला आरक्षण प्रारंभिक परीक्षा की जगह लिखित परीक्षा में लागू करना है।

आज सेवानिवृत्त होंगे एसीएस गृह एसएन मिश्रा
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा और सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त डॉ. रामराव भोंसले शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। एसएन मिश्रा 1990 व डॉ. भोंसले 2007 बैच के आइएएस है। मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद गृह विभाग में एसीएस के पद पर सरकार जल्द ही नई नियुक्ति कर सकती है।

सीएम मोहन यादव का जापान में चौथा दिन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जापान यात्रा का शुक्रवार चौथा दिन है। सीएम गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (G2G) ओर बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) बैठकों में शामिल होंगे। राज्य के औद्योगिक विकास और जापान के साथ व्यापारिक संबंधों को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा होगी। क्योटो में व्यापारिक प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य के विभिन्न उद्योगों, जैसे आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन पर चर्चा होगी। सीएम आज क्योटो के बाहरी इलाकों में स्थित सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे। इसके बाद सीएम टोक्यो के लिए रवाना होंगे।

बाबा महाकाल का अलौकिक शृंगार
उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।

undefined

मंडीदीप में 7 मार्च से लगेगा इंडस्ट्रियल एक्सपो-2025
मंडीदीप 7 से 10 मार्च तक 'इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025' का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो में MP सहित देशभर के 200 से ज्यादा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह तीसरा मौका है जब मंडीदीप में इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मंडीदीप, भोपाल, इंदौर, देवास, पीथमपुर, ग्वालियर सहित अन्य राज्यों के उद्योगपति अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। एक्सपो में स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से जोड़कर औद्योगिक संपर्क को सशक्त और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति देने के लिए मंडीदीप के अलावा भोपाल गोविंदपुरा, बागरोदा, तमोट अचारपुरा उद्योग क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा।

खजुराहो बाल नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 3 फरवरी तक करें आवेदन
मध्यप्रदेश के खजुराहो में बाल नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 10 से 16 वर्ष के मध्यप्रदेश के मूल निवासी बाल नृत्य कलाकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने वाले कलाकारों को 20 से 26 फरवरी तक ऐतिहासिक नगरी खजुराहो में आयोजित होने वाले विश्वप्रसिद्ध खजुराहो नृत्य समारोह के दौरान एक पृथक मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा। इस महोत्सव में आवेदन करने के लिए 3 फरवरी को रात 12 बजे तक संस्कृति संचालनालय की वेबसाइट culturemp.in अथवा talent.khajurahodancefestival.com पर आवेदन किया जा सकता है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 31 मार्च तक होंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक है। किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है।

बोर्ड परीक्षा के प्रवेशपत्र पर क्यूआर कोड
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए क्यूआर कोड का सहारा लिया है। यह क्यूआर कोड प्रवेशपत्र पर अंकित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर शिक्षक इसे स्कैन कर स्टूडेंट की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। इसमें करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में 3800 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। नकल प्रकरण और गड़बड़ी रोकने के लिए मंडल दलों का गठन किया है। प्रवेश पत्र से छेड्छाड़ कर कोई स्टूडेंट परीक्षा में शामिल न हो सके इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story