Bhopal: गौहर महल में महिला शिल्पकार के साथ बदतमीजी, आरोपी ने मेले में स्टॉल नहीं लगाने की दी धमकी

Gauhar Mahal
X
गौहर महल में दीपोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन।
Bhopal: गौहर महल भोपाल में आयोजित मेले में स्टॉल लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसकी शिकायत तलैया थाने में की गई है।

आशीष नामदेव, भोपाल। विदिशा से गौहर महल के दीपोत्सव मेले में स्टॉल के लिए आई शिल्पकार प्रियंका रघुवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गौहर महल के दीपोत्सव मेले में प्राइवेट गुंडों को रखा गया है, जो महिलाओं के साथ बदतमीजी करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। प्रियंका कहती है कि बीते 20 अक्टूबर को करीब 9:25 बजे उनके कस्टमर से बिल मांगा गया, जिस पर कस्टमर ने कहा कि वो बिल बाहर स्टॉल पर दिखा देंगी, उस पर प्राइवेट गार्ड अशोक जगन्नी ने उनसे बिल मांगा और बदतमीजी से बात की, तब महिला कस्टमर के पति ने उनको समझाया, लेकिन वो नहीं माना और मेरे साथ भी बदतमीजी की और बाद में 12500 रुपए भी छीन लिए। प्रियंका ने बताया कि वो 2017 से हैंड वर्क मेलों में हैंड ज्वेलरी का स्टॉल लगा रही है। इस मामले के बाद उन्हें मेला प्रभारी द्वारा धमकी दी गई थी कि अगली बार से मेले में स्टॉल नहीं लगाने देंगे। इस मामले को तलैया थाने में दर्ज भी कराया गया है।

जब अरविंद शर्मा को कॉल किया तो वो नशे में धुत थे, बात करने की स्थिति में नहीं थे
प्रियंका बताती हैं कि यह मामला मेला प्रभारी अरविंद शर्मा को बताया तो उन्होंने कहा कि हम आपके पैसे वापस दिला देंगे, ऐसे छोटे-मोटे मामले होते रहते है। इस पर ध्यान न दें। प्रियंका ने कहा कि जब उन्होंने अरविंद शर्मा को कॉल किया तो वो बात करने की स्थिति में नहीं थे वो हमेशा ड्रिंक किए हुए होते हैं। जिस पर उन्होंने ऊपर के अधिकारियों से बात की तो सिर्फ आश्वासन मिला। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि अरविंद शर्मा ने कुछ स्टॉल से पैसे भी लिए हैं उन स्टॉल के बिल को चेक नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ें: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेन: यात्रियों की सहूलियत के लिए चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

मेरा मेडिकल टेस्ट करवा ले, मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत
मेला प्रभारी अरविंद शर्मा ने कहा कि मेरे ऊपर ड्रिंक का आरोप गलत है इसको लेकर मेरा मेडिकल चेक अप करवाया जा सकता है, मैं इसके लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि जब घटना हुई मैं वहां मौजूद नहीं था। अरविंद ने बताया कि दोनों पार्टी के बीच समझौता करा दिया है। इस मामले को लेकर तलिया थाने में केस दर्ज भी हुआ है। साथ ही उसी वक्त अशोक जगन्नी को डयूटी ने निकाल दिया गया था, अशोक के ऊपर लगाए गए आरोप गलत है वो एक पढ़ा लिखा शख्स है। यहां हजारों लोग आते हैं, जिसमें वीआईपी भी शामिल होते हैं, किसी के साथ कभी बदतमीजी नहीं कि जाती है। हम हमेशा अलर्ट रहते हैं। सरकार को जीएसटी देना पड़ती है जिसको लेकर हम 25 प्रतिशत बिल के ऊपर पैसे स्टॉल लगाने वालों से लेते हैं।

बजट के बाद भी गौहर महल का नहीं किया जा रहा मेंटेनेंस
प्रियंका ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा गौहर महल की साफ-सफाई और मेंटेनेंस को लेकर बजट बनाया जाता है। जिसके बाद यहां के शौचालय में साफ सफाई नहीं है, साथ ही की बिल्डिंग में जाले लग रहे हैं, पंखे चलने की स्थिति में नहीं है। शिकायत करने पर बोला जाता है कि ऐसा ही रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story