मऊगंज हिंसा: शहीद एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी का ऐलान

Death penalty for religious conversion and misconduct in MP
X
धर्मांतरण पर फांसी देने वाला पहला राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, CM ने किया ऐलान; जानें अभी कहां क्या प्रावधान?
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासियों द्वारा पुलिस दल पर किए गए हिंसक हमले में अपनी जान गंवाने वाले एएसआई रामचरण गौतम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद का दर्जा देने की घोषणा की है।

Mauganj Voilence: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासियों द्वारा पुलिस दल पर किए गए हिंसक हमले में अपनी जान गंवाने वाले एएसआई रामचरण गौतम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। बता दें, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी कैलाश मकवाना स्थिति का जायजा लेने रीवा पहुंचे थे।

सीएम मोहन यादव का बयान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा,"मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बलिदान देने वाले एएसआई रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उनकी कर्तव्यपरायणता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार को हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कैसे हुई यह हिंसक झड़प?
शनिवार (16 मार्च 2025) को मऊगंज जिले के गड़रा गांव में पुलिस दल पर हमला हुआ। इस दौरान एएसआई रामचरण गौतम शहीद हो गए, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस गांव में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी आदिवासियों के एक समूह ने हमला कर दिया। जिसमें एएसआई की जान चली गई। कई पुलिस कर्मी घायल हुए। जिनका इलाज रीवा की संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story