मंडीदीप में कुत्तों का आतंक: रॉयल पार्क सिटी में 13 लोगों को काटा; नपा ने नहीं सुना तो CM Helpline का खटखटाया दरवाजा

Mandideep Dog Bite: MP की राजधानी भोपाल से सटे मंडीदीप में कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। आवारा कुत्तों का झुंड रॉयल पार्क सिटी, मोहन नगर, शीतल सिटी सहित कई कॉलोनियों के लोगों को शिकार बना चुका है। रॉयल पार्क सिटी में तो 4-5 कुत्तों ने डेरा डाल लिया है। कुत्ते रोज किसी न किसी को निशाना बना रहे हैं। पिछले 15 दिन में कुत्ते 8 बच्चों सहित 13 लोगों को काट चुके हैं। बच्चों में दहशत है तो लोगों में आक्रोश। परेशान रहवासियों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की लेकिन कुत्तों से छुटकारा नहीं मिला। अब लोगों ने CM हेल्पलाइन का दरवाजा खटखटाया है।
इन लोगों को कुत्तों ने बनाया शिकार
दाहोद रोड स्थित रॉयल पार्क सिटी में पिछले कई दिनों से 4-5 कुत्तों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। एक काला और बाकी भूरे रंगे के कुत्ते रोज किसी न किसी को दौड़ाकर काट रहे हैं। पिछले 15 दिन में कुत्ते प्रीतेश, सुजीत, सौरभ, मनोज झा, सैफ अली, सर्वेश, राधा किशन, डॉ. एस.आर.पात्रा सहित 13 लोगों को काट चुके हैं। कुत्तों के आतंक से लोग अब बच्चों को घरों से नहीं निकलने दे रहे हैं। बच्चे भी डरे हुए हैं।

मुझे भी कुत्तों ने काटा
रॉयल पार्क सिटी के डॉ. एस.आर.पात्रा ने बताया कि 4-5 आवारा कुत्तों ने कॉलोनी के लोगों की नाक में दम कर रखा है। हर दिन किसी न किसी को काट रहे हैं। मुझे भी कुत्तों ने काटा। हम लोगों ने मंडीदीप नगर पालिका में मौखिक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए अब सीएम हेल्प लाइन में लिखित शिकायत की है।
जल्द से जल्द कुत्तों को यहां से हटाएं
पात्रा ने CM हेल्प लाइन में शिकायत कर कहा-हम रॉयल पार्क सिटी मंडीदीप, दाहोद रोड, रेलवे स्टेशन के पास के निवासी हैं। हमारी कॉलोनी में चार-पांच कुत्ते पिछले एक महीने से उत्पात मचा रहे हैं। कई लोगों को काट चुके हैं। हमने नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कृपया जल्द से जल्द कुत्तों को यहां से हटाएं।

दहशत इतनी कि डंडा लेकर निकल रहे लोग
कॉलोनी के योगेश विश्वकर्मा का कहना है कि कुत्ते 13-14 लोगों को काट चुके हैं। कुत्तों के दांत में खून लग गया है। कुत्ते वाहन चालकों और राहगीरों को देखते ही दौड़ा रहे हैं। बच्चों का घर से निकलना बंद करवा दिया है। लोगों में इतनी ज्यादा दहशत है कि कुत्ते से बचने के लिए लाठी-डंडा लेकर घरों से निकल रहे हैं।
इन कॉलोनी के लोग भी कुत्तों से परेशान
शीतल सिटी और मोहन नगर में भी कुत्तों का आतंक है। कई लोगों को काट चुके हैं। चार महीने पहले शिकायत मिलने पर नगर पालिका की टीम ने लाठी और डंडे लेकर पहुंची थी। कुत्तों को कड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों को भगाया था। कुछ दिन राहत के बाद अब फिर 8-10 कुतों का झुंड कॉलोनी और आसपास मंडरा रहा है। कुत्ते राहगीरों को दौड़ाकर काट रहे हैं।
कुत्तों को जल्द पकड़ा जाएगा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) प्रशांत जैन ने कहा- हमें आपके द्वारा जानकारी मिली है। जल्द ही कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होंगे देंगे। नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी आशीष कानूनगो का कहना है कि हम जल्द कार्रवाई करेंगे। लोगों को कुत्ते के आतंक से छुटकारा दिलाएंगे।