PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान: बोले-मोदी सरकार देश की हिस्ट्री में सबसे करप्ट, चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण

PCC Chief Jitu Patwari
X
PCC Chief Jitu Patwari
MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है। पटवारी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। PCC चीफ ने कहा कि मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट सरकार देश की हिस्ट्री में आज तक कोई दूसरी नहीं हुई। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण है।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। PCC चीफ ने कहा कि चुनावी बॉन्ड के पैसे से भाजपा ने विधायक-सांसद खरीदे। इलेक्टोरल बॉन्ड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया कि मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट सरकार देश की हिस्ट्री में आज तक कोई दूसरी नहीं हुई। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण बना है। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद डेटा सामने आया है। जीतू ने एमपी के सीएम मोहन यादव पर भी हमला बोला। PCC चीफ ने कहा कि मोहन यादव पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं। अपरिपक्व हैं। मध्यप्रदेश में हर जगह लूट मची है। न तो अधिकारियों की स्थिति संभल रही है, न ही खाली पद भरे जा रहे हैं।

दो दिन में एमपी की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे
जीतू ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज औपचारिक तौर पर मुंबई में खत्म हो रही है। कांग्रेस के तमाम नेता इस यात्रा से फ्री हो जाएंगे। पार्टी आलाकमान ने निर्देश दिए हैं कि जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने हैं, उनको लेकर स्टेट टीम और स्क्रीनिंग कमेटी के साथ चर्चा कर सिंगल नाम फाइनल कर लें। जीतू ने कहा कि हम दो दिन में एमपी की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे।

19 को दिल्ली में CEC की बैठक
19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग होगी। इस बैठक के बाद मध्यप्रदेश की बची 18 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस मध्यप्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। 10 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। INDIA गठबंधन के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story