Latest MP News 23 September 2024: पूर्व मंत्री कमल पटेल बने सांसद प्रतिनिधि, CM झारखंड दौरे पर, NSUI सौंपेगी ज्ञापन

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार, 23 सितंबर को झारखंड दौरे पर हैं। वह गाण्डेय और बरकट्टा विधानसभा में परिवर्तन सभा संबोधित करेंगे। NSUI सभी कलेक्टरों को ज्ञापन देगी।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबर; MP Live Update

  • CM मोहन यादव झारखंड दौरे पर
    मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को झारखंड दौरे पर हैं। गाण्डेय और बरकट्टा विधानसभा में वह परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। सीएम सोमवार सुबह 10.30 बजे भोपाल से रांची रवाना होंगे। 11.20 बजे रांची से गिरिडीह जिले के गाण्डेय रवाना होंगे। 11.50 बजे गाण्डेय और दोपहर 3.10 बजे बरकट्टा विधानसभा के कपका मैदान में परिवर्तन सभा होगी। शाम 7.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
  • पूर्व मंत्री कमल पटेल बने सांसद प्रतिनिधि
    भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने उन्हें अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए हरदा कलेक्टर को पत्र जारी किया है। प्रदेश के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका होगा, जब कोई इतना सीनियर नेता सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी संभालेगा।
  • सागर में 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
    सागर में 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होना है। इससे बुंदेलखंड में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 14 सितंबर 2023 को पीएम मोदी ने पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और बीना रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला रखी थी। बीना रिफाइनरी में बीपीसीएल 49 हजार करोड़ का निवेश करने की तैयारी में है।
  • NSUI कलेक्टरों को सौंपेगी मांग पत्र
    एनएसयूआई सोमवार को कैंपस चलो अभियान के तहत कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेंगी। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। 1 अक्टूबर 2024 सांसद-विधायकों को सौंपा जाएगा। एनएसयूआई का यह अभियान अगस्त से जारी है।
  • अवैध निर्माण को वैद्य कराने एक और मौका
    सरकार अवैध निर्माण को वैद्य कराने एक और मौका दे रही है। इसके लिए 31 अगस्त तक की मोहलत मिली थी, लेकिन नगरीय विकास विभाग ने तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। अनुमति से 30 फीसदी अधिक निर्माण कंपाउंडिंग शुल्क जमा कर वैद्य कराए जा सकेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story