JNVST admission 2025-26: 9वीं, 11वीं में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक

Navodaya Vidyalaya, MP
X
9वीं, 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक।
JNVST admission 2025-26: नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है। वहीं चयन परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाएगा।

दीपेश कौरव, भोपाल

JNVST admission 2025-26: नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं के रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है। वहीं चयन परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाएगा।

जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 9वीं के लिए केवल वे उम्मीदवार जो जिले के प्रमाणिक निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी जिले में सरकारी, सरकारी मान्यताप्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रह है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते हैं, पात्र होंगे।

आवेदन के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच की होनी चाहिए। यह एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है। चयन परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय रहेगा। ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव रहेंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषा में रहेगा। 

11वीं के लिए यह व्यवस्था
11वीं के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। जिसमें उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी जिले में सरकारी, सरकारी मान्यताप्राप्त स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ रहा हो जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है। 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच जन्म हुआ हो। चयन परीक्षा में बौद्धिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय रहेंगे। ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story