'नया साल होगा सरप्राइजिंग...', शादी के सवाल पर जैस्मीन भसीन और अली गोनी का जवाब

Jasmine Bhasin, Ali Goni
X
Jasmine Bhasin, Ali Goni
अभिनेत्री जैस्मीन भसीन और अभिनेता अली गोनी ने अपनी शादी को लेकर पूरा प्लान बताया है।

आशीष नामदेव, भोपाल।

अभिनेत्री जैस्मीन भसीन और अभिनेता अली गोनी ने अपनी शादी को लेकर पूरा प्लान बताया है। उन्होंने शादी के सवाव पर कहा कि हमारा जो भी प्लान होगा वो लोगों के लिए सरप्राइजिंग रहेगा। जो भी होगा फोटो लोगों के सामने आ जाएगी। नए साल में घूमने जाने का प्लान है और कुछ नए प्रोजेक्ट करेंगे। जो नए साल में ही लोगों के सामने आएंगे। दरअसल, रविवार, 16 दिसंबर को दोनों निजी कार्यक्रम के लिए भोपाल आए थे, उसी दौरान उन्होंने हरिभूमि से बातचीत की।

पानी भरपूर पीने से स्क्रीन रहेगी अच्छी, हम करते हैं सोशल वर्क
जैस्मीन ने कहा कि हम सोशल वर्क भी करते है, जरूरत पड़ने पर लोगों के काम भी हम करेंगे। वहीं अली ने कहा कि अगर हम पानी ज्यादा पिएंगे तो हमारी स्क्रीन अच्छी रहेगी। मैं भरपूर पानी पीता हूं।

भोपाल मेरा दूसरा घर, गोनी पहली बार आए भोपाल
जैस्मीन ने कहा कि मेरा दूसरा घर भोपाल है, मेरी मौसी यहां रहती है जिनकी बेटी की क्लिनिक की ओपनिंग के लिए में आई हूं। वहीं अली गोनी कहा कि मैं भोपाल पहली बार आया हूं बहुत अच्छा लगा यहां आकर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story