हिट एंड रन केस : इंदौर में रॉन्ग साइड पर BMW ने मारी टक्कर, 15 फीट उछलने के बाद 2 युवतियों की मौत

Indore Hit And Run Case
X
इंदौर में तेज रफ्तार BMW ने मारी टक्कर, 15 फीट उछलने के बाद 2 युवतियां की मौत।
मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार (14 सितंबर) रात महालक्ष्मी नगर में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारी थी। हादसे में दोनों युवतियों की मौत हो गई। जबकि, कार सवार फरार हो गए।

Indore Hit And Run Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। महालक्ष्मी नगर में शनिवार रात मेन रोड पर रॉन्ग साइड पर 80 की रफ्तार में दौड़ रही बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवतियां 15 फीट ऊपर उछलीं और 30 फीट दूर जा गिरीं। सिर के बल गिरने से दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतकों की पहचान दीक्षा यादव (25) और 24 वर्षीय लक्ष्मी तोमर के रूप में की है। बताया कि आरोपी गजेंद्र सिंह दोस्त के जन्मदिन के लिए केक पहुंचाने जा रहा था। इसी चक्कर में वह रांग साइड में गाड़ी दौड़ाने लगा।

पुलिस ने बीएमडब्ल्यू चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह Us की एक कंपनी में काम करता है। बीएमडब्ल्यू कार उसने सेकेंड हैंड खरीदी थी।

गैर इरादतन हत्या का केस
गजेंद्र के पिता रिटायर्ड हेड कांस्टेबल हैं। यही कारण है कि पुलिस ने शुरुआत में उसके खिलाफ साधारण धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। वीडियो देखने के बाद गजेंद्र के खिलाफ गैर जमानती धारा धारा बीएनएस 105 यानी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिट एंड रन केस: भोपाल में चाय पीकर लौट रहे दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटने के बाद मौत

साढ़े 3 फीट की बची स्कूटी
इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुई यह टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी चकनाचूर हो गई। वह साढ़े 3 फीट की बची है। मामले में हेड कांस्टेबल कमल चौहान की भूमिका भी संदिग्ध है। वह आरोपी को जानता था, लेकिन कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं वह ड्राइवर का नाम बदलने की कोशिश करता रहा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण हादसा: सीरोही में ट्रक-जीप की टक्कर, उदयपुर से पाली जा रहे 8 श्रमिकों की मौत, 18 घायल

एसीपी बोले-पुलिसकर्मी की जांच होगी
कमल चौहान द्वारा आरोपी का बचाव करने के सवाल पर खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई ने कहा, मामले की जांच जांच कराई जा रही है। दो भी दोषी होगा, कार्रवाई होगी। मैं खुद इस मामले को देखूंगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story