भोपाल आईं सिंगर निकिता गांधी से हरिभूमि की खास बातचीत, कहा- अब म्यूजिक मेरा पैशन भी है और प्रोफेशन भी

singer Nikita Gandhi
X
singer Nikita Gandhi
भोपाल आईं सिंगर निकिता गांधी ने बताया कि मेरे लिए म्यूजिक पैशन भी है और प्रोफेशन भी। मैं बचपन से बहुत सारे आर्टिस्ट को सुनती आई हूं। मैं यह नहीं कह सकती की कोई एक आर्टिस्ट मेरा फेवरेट रहा।

भोपाल। मेरी जर्नी काफी अजीब सी रही है क्योंकि मैं एक डेंटिस्ट हूं। मैंने डेंटिस्ट की पढ़ाई की और वह करते-करते मेरी म्यूजिक की जर्नी शुरू हुई। इसके बाद ही मैं प्लेबैक सिंगर बनी, तो मेरी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही है और मैं बहुत खुश हूं कि अब मैं दिन रात म्यूजिक के साथ ही अपना जीवन बिता पा रही हूं। यह कहना है प्रसिद्ध गायिका निकिता गांधी का, जो अपने निजी प्रोजेक्ट के लिए भोपाल आईं और हरिभूमि से बातचीत में उन्होंने अपनी जर्नी साझा की।

राब्ता... गीत रहा मेरे जीवन का ट्रनिंग पॉइंट
मेरी लाइफ का ट्रनिंग पॉइंट राब्ता... गाना था, जिससे मेरी बॉलीवुड में एंट्री हुई। इस गीत के बाद मुझे बॉलीवुड में काफी ऑफर मिले और मेरी बॉलीवुड की जर्नी शुरू हो गई। इसके बाद पूरे देश में मेरी आवाज को एक पहचान मिल गई।

म्यूजिक पैशन भी है और प्रोफेशन भी
मेरे लिए म्यूजिक पैशन भी है और प्रोफेशन भी। मैं बचपन से बहुत सारे आर्टिस्ट को सुनती आई हूं। मैं यह नहीं कह सकती की कोई एक आर्टिस्ट मेरा फेवरेट रहा, मैं जब छोटी थी तो मेरे नाना-नानी के पास एक रिकॉर्ड प्लेयर हुआ करता था। उनके पास बहुत ही अमेजिंग कलेक्शन था। जगजीत सिंह,चित्रा सिंह का एक अलग कलेक्शन,विदेशी आर्टिस्ट का एक अलग कलेक्शन, तो मैं बहुत सारे आर्टिस्ट को तब भी सुनती थी और अभी भी सुनती हूं।

नॉन फिल्मी गाने भी करती रहती हूं
अभी हाल ही में मेरा सोनी चैनल के साथ एक सिंगल जिया जैसे रिलीज हुआ है। टाइगर 3 के सॉन्ग लेके प्रभु का नाम के पहले मेरा किंग के साथ एक सिंगल हाय हुकु रिलीज हो चुका है। वह गाना अभी भी चार्टबस्टर में अपनी जगह बनाया हुआ है और लोगों का उसे भरपूर प्यार मिल रहा है। मैं नॉन फिल्मी गाने भी करती रहती हूं और मुझे गाने बनाना और गाना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि यह प्रक्रिया हर सिंगर के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है।

खुश हूं कि खुरई महोत्सव में परफॉर्म करने का मौका मिला
मैं मध्यप्रदेश के लोगों से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड थी। मैं भोपाल पहले भी चुकी हूं लेकिन पहली बार खुरई कभी नहीं गई थी। खुरई महोत्सव जैसे बड़े आयोजन में परफॉर्म करने का मौका मिला हालांकि मैंने इसके बारे में बहुत सुन रखा था तो मैंबहुत खुश हूं कि दर्शकों ने मुझे इतना प्यार दिया और मेरे शो को ग्रैंड सक्सेस मिली। इसके लिए मैं दर्शकों और आयोजकों को धन्यवाद देती हूं।
मधुरिमा राज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story