चोरों के निशाने पर इस कंपनी की बाइक: भोपाल, छिंदवाड़ा सहित 9 जिलों से 28 गाड़ियां चोरी, गाडरवारा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Gadarwara Police
X
Gadarwara Police
MP News: नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह से 9 जिलों में चोरी हुईं 28 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

MP News: नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह से 9 जिलों में चोरी हुईं 28 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। यह चोर गिरोह उन मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे, जिनका लॉक आसानी से खुल जाए और जिनमें लॉक ना हो। मुख्यतः हीरो कंपनी की गाड़ियां चुनी जाती थीं क्योंकि वे आसानी से बिक जाती थीं।

mp news
बाइक चोर गिरोह पकड़ाया।

बता दें, 24 जून 2024 को धनसिंह ठाकुर नामक एक आदमी ने अपने घर के बरामदे से हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल MP49MJ5035 चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर किया गया और विवेचना शुरू की गई।

इस पर 7 जुलाई 2024 को थाना गाडरवारा पुलिस टीम ने पिपरिया रोड शनि मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की मोटरसाइकिल MP04MC6819 के साथ दंगल उर्फ भूरा गुर्जर को पकड़ा। मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट और चेचिस नंबर में अलग-अलग पाए गए।

इस पर दंगल उर्फ भूरा गुर्जर ने मोटरसाइकिल दीपक मेहरा से 10,000 रुपए में खरीदना बताया। भूरा ने बताया कि पवन कीर ने भी दीपक मेहरा से चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदी हैं। इसके बाद पुलिस पवन कीर को पकड़कर पूछताछ की। तब पवन ने बताया कि उसने 11 माह पूर्व दीपक मेहरा से एक काले रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाइकिल खरीदी थी।

दीपक मेहरा ने चोरी की बहुत सारी गाड़ियां छिपा रखी हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने छापा मारकर 23 मोटरसाइकिलें ग्राम बोरनागुर्जर थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से बरामद कीं। यहां से शुभम गुर्जर को गिरफ्तार किया। वहीं मुख्य आरोपी दीपक मेहरा मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी दंगल उर्फ भूरा गुर्जर को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। मुख्य चोर दीपक मेहरा की गिरफ्तारी के बाद और अधिक मोटरसाइकिलें मिलने की संभावना है।

इन जिलों की बाइक्स बरामद

1. जिला भोपाल - 17

2. जिला नर्मदापुरम् - 03

3. जिला सीहोर - 02

4. जिला नरसिंहपुर - 01

5. जिला रायसेन - 01

6. जिला सागर - 01

7. जिला राजगढ़ - 01

8. जिला बैतूल - 01

9. जिला छिंदवाड़ा - 01

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story