Festival Leave 2024: सितंबर में छुट्टियों की भरमार, त्योहार के चलते 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank
X
सितंबर में छुट्टियों की भरमार
Festival Leave 2024: सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी, बारावफात, ईद-ए-मिलाद-उल- नबी आदि जैसे त्योहारों के कारण बैंकों मे 15 दिन छुट्टी रहेगी।

Festival Leave 2024: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर की शुरुआत होने वाली है। नए महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने में अत्यधिक त्योहारों के होने के चलते बैंक से संबंधित कामों को लेकर लोग परेशान हो सकते हैं।

रिजर्व बैंक कैलेंडर
रिजर्व बैंक के कैलेंडर के हिसाब से अलग-अलग त्योहारों और जयंती के चलते पूरे देश में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि देश में फेस्टिव सीजन का आगाज हो रहा है। ऐसे में त्योहारों के कारण यह छुट्टियां घोषित रहेगी। छुट्टियों के चलते लोगों को बैंक से सीधे तौर पर रुपए के लेनदेन पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: सीएमओ हर्षित तिवारी की भोपाल नगर निगम में वापसी, अन्य अफसरों के भी तबादले

महीने में 15 दिन ही खुलेंगे बैंक
सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी, बारावफात, ईद-ए-मिलाद-उल- नबी आदि जैसे त्योहारों के कारण बैंकों मे 15 दिन छुट्टी रहेगी। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। यह महीने 30 दिन का ही होता है, इसी महीने में मात्र 15 दिनों तक ही बैंक खुले रहेंगे। लोगों को इस बात का ध्यान देते हुए ही बैंक शाखा पहुंचना होगा कि उस दिन कोई पर्व या जयंती न हो।

रुकेगा आनलाइन काम
सितंबर के महीने में 30 दिनों में से 15 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है। हर दूसरे दिन बैंक बंद होने के बाद भी बहुत से बैंकिंग कार्यों को पूरा कर सकते हैं। कैश ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अतः ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली होने से बैंकों के अवकाश वाले दिन भी उपभोक्ताओं के जरूरी काम नहीं रुकेंगे।

यह भी पढ़ें: रात 12 के बाद नहीं खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट: इंदौर-भोपाल में कलेक्टर के आदेश, निगरानी के निर्देश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story