MP News: जबलपुर में फूड विभाग की टीम ने दी दबिश, बिना लाइसेंस चल रही थी बेकरी की दुकान

food department jabalpur
X
जबलपुर में फूड विभाग की टीम ने दी दबिश।
MP News: जबलपुर के एक बेकरी दुकान में शुक्रवार को फूड विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान दुकान की कई कमियां निकलकर सामने आई। जांच करने गई टीम से भी दुकान के कर्मचारियों ने नोकझोक की। जिसके लिए पुलिस बुलाना पड़ा। जानकारी के अनुसार दुकान संचालक के पास बेकरी का लाइसेंस भी नहीं था।

MP News: जबलपुर के एक बेकरी दुकान में शुक्रवार को फूड विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान दुकान की कई कमियां निकलकर सामने आई। जांच करने गई टीम से भी दुकान के कर्मचारियों ने नोकझोक की। जिसके लिए पुलिस बुलाना पड़ा। जानकारी के अनुसार दुकान संचालक के पास बेकरी का लाइसेंस भी नहीं था।

शुक्रवार को ओमती इलाके में स्थित पूजा बेकरी में फूड विभाग की टीम जांच करने पहुंची। टीम ने जांच के लिए केक, पेस्ट्री, बिस्किट और कई बेकरी की सामग्री का सेंपल लिया। जिसमें काफी कमियां पाई गई। बेकरी दुकान में गंदगी के बीच केक बनाया जा रहा था।

बिना लाइसेंस की चल रही थी दुकान
फूड विभाग की टीम ने प्रोडक्शन को रुकवा दिया है और जांच करने में जुटी है। जब फूड विभाग की टीम जांच करने बेकरी की दुकान में पहुंची थी। उस समय बेकरी संचालक और टीम में नोकझोक भी हुई। जिसके लिए पुलिस को बुलाया गया। जबकि संचालक के पास बेकरी का लाइसेंस भी नहीं था।

खबर अपडेट की जा रही है...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story