प्रमुख सचिव के खिलाफ शिकायत: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग से पद से हटाने की उठाई मांग

congress flag
X
कांग्रेस पार्टी
MP Rajya Sabha Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

MP Rajya Sabha Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले ए.पी. सिंह को पद से हटाने की मांग उठाई है।

चुनाव आयोग से शिकायत
उन्होंने शिकायत पत्र में चुनाव आयोग के नियमों का हवाला दिया है। नियम के मुताबिक एक्टेंशन पर रहते हुए चुनाव कार्य का हिस्सा नहीं बना जा सकता है।

प्रमुख सचिव मिल है एक्सटेंशन
बता दें कि विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह एक साल के एक्सटेंशन पर हैं। 31 मार्च 2023 को अवधेश प्रताप सिंह रिटायर हो गए थे, उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिला है।

राज्यसभा चुनाव जल्द
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव जल्द होने वाले है। राज्यसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पारदर्शिता से चुनाव कराने और नई नियुक्ति की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story