CM मोहन यादव अब VIP Number-1, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से ज्यादा वीआईपी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला

Mohan and Shivraj
X
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कॉल साइन बदल दिया गया है।
भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने VIP श्रेणी की नई लिस्ट जारी की है। नई लिस्ट के मुताबिक, CM मोहन यादव VIP नंबर 1 होंगे। पूर्व CM शिवराज सिंह वीआईपी नंबर 5 पर हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अब वीआईपी नंबर 1 होंगे। प्रदेश के मुखिया होने के नाते मोहन को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जेड-प्लस कैटेगरी से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन उनका कॉल साइन बदल दिया गया है। अब शिवराज वीआईपी नंबर 5 होंगे। भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी की है। बुधवार को डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल संजय अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

VIP

मध्यप्रदेश के 15 VIP की लिस्ट, इनमें पांच रिजर्व

  • सीएम डॉ. मोहन यादव: VIP-1
  • जगदीश देवड़ा: VIP-2
  • राजेंद्र शुक्ला: VIP-3
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान: VIP-5
  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया: VIP-6
  • पूर्व सीएम कमलनाथ: VIP-7
  • पूर्व सीएम उमा भारती: VIP-8
  • पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह: VIP-9
  • डीजीपी सुधीर सक्सेना: VIP-15

वीआईपी नंबर 4, 10 और 14 तक के कॉल रिजर्व हैं
बता दें कि वीआईपी नंबर 4 और 10 से 14 तक के कॉल साइन रिजर्व हैं। यानी भोपाल में बाहरी वीआईपी आता है तो उन्हें ये कॉल साइन दिए जाते हैं। उमा भारती को जेड-प्लस, कमलनाथ को जेड, दिग्विजय सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story