Women bike Rally: भोपाल में महिलाओं ने दौड़ाई बाइक, यौन उत्पीड़न और महिला हिंसा के खिलाफ दिया संदेश, देखें तस्वीरें

Bhopal Women bike Rally
X
भोपाल में बाइक रैली निकालकर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और महिला हिंसा के खिलाफ दिया संदेश।
Women bike Rally: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार (15 दिसंबर) को बाइक रैली निकाली गई। इसमें 60 महिलाएं शामिल हुईं।

भोपाल (आशीष नामदेव)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को सर्दी में 60 महिला व लड़कियों ने बालिकाओं महिलाओं के प्रति बढ़ रहे यौन उत्पीड़न व हिंसा और मानसिक विकृति के विरुद्ध और महिला सम्मान स्वतंत्रता व हितरक्षार्थ राइड फॉर रिस्पेक्ट बाइक रैली का आयोजन 10 नंबर स्थित राग भोपाली से किया गया।

भोपाल में बाइक रैली को हरी झंडी भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा, आईपीएस प्रिया शुक्ला और भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के निदेशक आशीष पांडे ने दिखाकर रवाना किया।

Bhopal Women bike Rally
बाइक रैली के दौरान महिला राइडर्स व अन्य।

सलोनी ग्रामीण सोसाइटी और द ऑटो एडवाइजर ऑटोमोबाइल द्वारा आयोजित बाइक रैली 7 नंबर बस स्टॉप से शुरू हुई और सुभाष एक्सीलेंस स्कूल, नूतन कॉलेज, लिंक रोड नंबर, चिनार पार्क, नानक पेट्रोल पंप, अटल पथ होते हुए वीणा पार्क पहुंची। रैली में शामिल महिलाओं ने हरिभूमि से बात करते हुए वुमेन इनपॉवरमेंट का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें: गौहर महल में फैशन शो, 24 मॉडल्स ने पांरपरिक वेशभूषा में दिखाया जलवा

Bhopal bike Rally Renu devi
Bhopal bike Rally Renu devi

हिंसा के खिलाफ बुलंद करें आवाज: रेनू
54 साल की रेनू देवी शुक्ला बताती है कि वो 35 साल से भी अधिक समय से बाइक राइड कर रही है। इस राइड में महिलाओं को बताना चाहती है कि महिलाएं घर के अलावा भी सभी काम कर सकती है। महिलाएं भी स्वतंत्र है, उन्हें हमेशा अपने लिए आवाज उठाना चाहिए।

Bhopal bike Rally Divya
Bhopal bike Rally Divya

भोपाल से गोवा राइडिंग का रिकॉर्ड
दिव्या रमन ने बताया कि वह 12 साल से बाइक राइडिंग कर रही हैं। भोपाल से गोवा तक बाइक राइड करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। ट्रैवल ऑफ भोपाल के नाम से ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में ज्यादातर लड़के हैं। दिव्या रमन ने बताया कि ग्रुप में मैं अकेली लड़की हूं।

Bhopal bike Rally Mayuri
Bhopal bike Rally Mayuri

महिला सशक्तिकरण का संदेश: मयूरी
मयूरी सूर्यवंशी ने बताया कि वह 8 साल से बाइक राइड कर रही हैं। भोपाल से उदयपुर और इंदौर तक बाइक राइडिंग कर चुकी हूं। इस राइड का मूल उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना है। उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहती हूं।

Bhopal bike Rally Saloni
Bhopal bike Rally Saloni

इच्छा न दबाएं, गलत के खिलाफ आवाज उठाएं : सलोनी
सलोनी सूर्यवंशी ने बताया कि हर महिला के अंदर इच्छा होती कि वह हर काम करें, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों सहित अन्य कारणों के चलते कई बार वह अपनी इच्छा को दबा लेती हैं। मेरा मानना है कि महिलाएं स्वतंत्र हैं। वह हर काम कर सकती हैं। गलत कामों के खिलाफ हर महिला को आवाज उठाना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story