Bhopal: आरजीपीवी के दो नए कोर्स को तीन साल के लिए मिली एनबीए की मान्यता

RGPV
X
RGPV
राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(यूआईटी) के स्नातक स्तर के दो कोर्स को तीन साल के लिए एनबीए की मान्यता मिली।

भोपाल( संजीव सक्सेना)। राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(यूआईटी) के स्नातक स्तर के दो कोर्स को तीन साल के लिए एनबीए की मान्यता मिली। बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा बी.टेक -इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग प्रोग्राम को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) द्वारा तीन शैक्षणिक सत्रों 2024-25 से 2026-27 तक एनबीए एक्रीडिटेशन प्रदान किया गया है।

यूआईटी आरजीपीवी को एनबीए से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त दो पाठ्यक्रमों का एक्रिडिटेशन 30 जून 2027 तक प्रभावी रहेगा। यूआईटी आरजीपीवी के निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दिसंबर में एनबीए की टीम ने यूआईटी आरजीपीवी द्वारा किए गए आवेदन के अनुसार इन दो विभागों का निरीक्षण किया था। विभागों की शैक्षणिक उपलब्धि, नवाचार और गतिविधियों के आधार पर एनबीए द्वारा यह प्रत्यायन एनबीए द्वारा तीन वर्ष के लिए प्रदान किया गया है।

अथक परिश्रम से मिल पाई यह उपलब्धि:
यूआईटी निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन, कुलसचिव प्रो. मोहन सेन के सहयोग और यूआईटी के बी.टेक- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष, डॉ. मनीष अहिरवार, बी.टेक -इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष, डॉ. संजय शर्मा, दोनों विभागों के प्राध्यापक, विद्यार्थियों एवं सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम के बाद यह उपलब्धि मिल पाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story