Bhopal Today 28 September: जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियां; 25 इलाकों में बिजली कटौती, यहां पढ़ें लटेस्ट अपडेट

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal Today 28 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (28 सितंबर) को 25 इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। वहीं बिट्टन मार्केट में करवाचौथ स्पेशल सेल लगी है।

Bhopal Today News 28 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update

कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, चिनार फॉरच्यून, आदी परिसर, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस, लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स, इंद्रा नगर, बहेता गांव, सौभाग्य नगर, सुभाष कॉलोनी, सुंदर नगर, सेमरा रोड एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नर्मदा भवन, प्रियदशर्नी, गौतम नगर, पंचशील नगर, जानकी अपॉर्टमेंट, वंदना नगर, मधुवन हाइट्स एवं आसपास के इलाके।

जनजातीय संग्रहालय में मुखौटा प्रदर्शनी
जनजातीय संग्रहालय में 27 से 29 सितंबर तक मुखौटे के उपयोग आधारित प्रतिरूप समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के साथ-साथ अन्य 9 राज्यों के ऐसे नृत्यों की प्रस्तुति होगी, जिनमें मुखौटा का इस्तेमाल किया जाता है। प्रदर्शनी में नेपाल, भूटान, तिब्बत, बांग्लादेश, फिजी, मलेशिया, श्रीलंका और इंडोनेशिया देशों के मुखौटे प्रदर्शित किये जाएंगे। इसके साथ ही समारोह में व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।

करवाचौथ स्पेशल सेल का आयोजन
बिट्‌टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में इन दिनों करवाचौथ स्पेशल सेल आयोजित की जा रही है। यहां पर कई तरह की साड़ियों के अलावा ज्वेलरी और कई तरह के होम डेकोरेटिव सामान खरीद सकते हैं। यह सेल 7 अक्टूबर तक चलेगी।

अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन रूट डायवर्सन
अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर एक तरफ रूट डायवर्ट किया गया है। लोग दूसरी तरफ के रास्ते से आवागमन कर सकेंगे। यह डायवर्सन 19 सितंबर से लागू होगा और 18 अक्टूबर तक रहेगा।

भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन की सेवा में विस्तार
उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन (09313) की संचालन अवधि 31 दिसंबर 24 तक बढ़ा दी गई है। इसी तरह भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (09314) 1 जनवरी 25 तक चलाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story