Bhopal: पंद्रह दिन में तहसीलों में निपटाए छह हजार केस, नामांतरण की पेंडेंसी में आई गिरावट

Bhopal
X
भोपाल जिला कोर्ट
भोपाल। तहसील दफ्तरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रिकार्ड दुरुस्तीकरण सहित अन्य कामों की चल रही पेंडेंसी को निपटाने के लिए देर रात तक काम किया जा रहा है। भोपाल जिला वर्तमान में 31वें नगर पर चल रहा है।

वाहिद खान, भोपाल। तहसील दफ्तरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रिकार्ड दुरुस्तीकरण सहित अन्य कामों की चल रही पेंडेंसी को निपटाने के लिए देर रात तक काम किया जा रहा है। भोपाल जिला वर्तमान में 31वें नगर पर चल रहा है। हालांकि पेंडेंसी निपटाने के लिए पिछले पंद्रह दिनों में छह हजार से अधिक निपटाए गए हैं।

जिले की हुजूर, कोलार, बैरसिया सहित अन्य सर्कलों में छह हजार से अधिक केसों का निपटारा कर दिया गया है। दरअसल पेंडेंसी की वजह से जिले की रैकिंग 49वें पर थी, जो अब 31वें नंबर पर आ गई है। जिले की रैंक को सुधारने के लिए कलेक्टर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जिले में सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व रिकॉर्ड बी-1 का वाचन किया गया।

समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग के लिए ग्राम पंचायतों में मुनादी की जा रही है। जिले में अविवादित नामांतरण के तहत 9 हजार 68 आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज थे, जिनमें से अब तक की स्थिति में 5 हजार 700 से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। इसके साथ ही आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों में फौती नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा और नक्शा सुधार का काम किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story