Bhopal News in Brief, 2 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 2 February: भोपाल में रविवार (2 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 2 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 40 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 40 से ज्यादा क्षेत्रों में रविवार(2 फरवरी) को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा डैम, कृषि संस्थान, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस, केरवा पंप और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। औद्योगिक और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती
विला अपार्टमेंट, लालघाटी चोराहा, बरेला गांव, लालघाटी रोड, कोहेफिजा अस्पताल कलेक्टर ऑफ, कमिश्नर ऑफ, बीपीएल मोटर, लोकायुक्त ऑफ, अस्पताल, कलेक्टरेट रोड, माई कार शोरूम, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस, ठेला रोड, जीएडी चौराहा, ताजुल मसाजिद, एलबीएस अस्पताल और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। सुलभ कॉम्प्लेक्स, आलोक धाम, निर्मला देवी गेट, अमर विहार, सीएचसी कोलार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगला और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लाइट गुल रहेगी।

दीपक की 2.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
पीडब्ल्यूडी के प्रभारी मुख्य अभियंता रहे दीपक असाई की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच कर लिया है। ईडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के भोपाल में प्रभारी मुख्य अभियंता के रूप में कार्यरत रहे दीपक असाई की 1.5 करोड़ रुपए की चल- अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्तियों का बाजार मूल्य 2.5 करोड़ है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में साल 2010 में दीपक असई के ठिकाने पर छापा मारा था। कोलार स्थित कंफर्म गार्डन में मारे गए छापे में सवा दो करोड़ से ज्यादा की चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया गया था।

इंजीनियरिंग डिप्लोमा की कक्षाएं शुरू, प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन 28 तक
आरजीपीवी से संबंद्ध सभी सरकारी पॉलिटेक्निक, महिला और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छठवें सेमेस्टर इंजीनियरिंग की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। सेमेस्टर में अंतिम शैक्षणिक दिवस 29 अप्रैल तक रहेगा। इसी के साथ संस्थान में संचालित होने वाले कोर्सेस में प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी रहेगी। आरजीपीवी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पहला इंटरनल असेसमेंट मार्च के प्रथम सप्ताह, दूसरा इंटरनल असेसमेंट अप्रैल के प्रथम सप्ताह और तीसरा इंटरनल असेसमेंट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 2 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

बीयू में कल से भरे जाएंगे यूजी सेकंड ईयर के परीक्षा फॉर्म
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के यूजी सेकंड ईयर के परीक्षा फार्म 3 फरवरी से 18 फरवरी तक जमा होंगे। यूजी थर्ड ईयर छात्र 8 फरवरी से 20 फरवरी तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मेनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस फस्र्ट ईयर के परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामान्य फीस के साथ फॉर्म 14 फरवरी तक जमा होंगे।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबढ़ में कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले होना है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट के लिए स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन्हें स्टूडेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा राजधानी के दो केन्द्रों पर आयोजित होगी। यहां सीबीएसई पैटर्न है। स्कूल में हॉस्टल की सुविधा है।

जवाहर बाल उद्यान में 4 को होगा सुंदर कांड
भोपाल के तुलसी नगर-चार इमली के नजदीक स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित जवाहर बाल उद्यान लिंक रोड दो पर धूमधाम से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। आयोजन मंडल के अनुसार हर महीने यहां पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन कराया जाता है। 4 फरवरी को यहां पर विशाल सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। कुछ महीने पहले यह आयोजन एकांत पार्क के पास स्थित कलचुरी भवन में किया जा रहा था। लेकिन अब एक बार फिर पुराने स्थान पर यह आयोजन धूमधाम से होगा।

यादव समाज का मकर संक्रांति मिलन समारोह आज
भोपाल में बांके बिहारी यादव समाज इस साल भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 2 फरवरी 2025 को सुबह 10:30 से 5 नंबर छठ घाट तालाब पर दही चुड़ा तिल के लड्डू के साथ पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया है। बांके बिहारी यादव समाज के अध्यक्ष श्री गंगा सागर यादव ने बताया कि बांके बिहारी यादव समाज हर साल लगातार 10 वर्षों से दही चुड़ा तिल के लड्डू के साथ समाज के सभी सम्मानित जन के साथ-साथ समाज की महिलाएं बच्चों को बुलाकर पारंपरिक त्योहार को भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story