Bhopal News in Brief, 13 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 13 April: भोपाल में रविवार (13 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 13 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

अमित शाह भोपाल में, आज ट्रैफिक डाइवर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज, 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। इसके चलते पुराने विमानतल से रविंद्र भवन तक और कार्यक्रम के दौरान शहर की कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। रोशनपुरा, लालघाटी, वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा जैसी व्यस्त सड़कों पर प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग सुनिश्चित कराया जाएगा।

इतना मैं चाहूं तुझे... संगीत संध्या आज
सुर शंकरा म्यूजिकल ग्रुप की 148वीं मंचीय प्रस्तुति इतना मैं चाहूं तुझे, कोई किसी को न चाहे... शीर्षक से संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज 13 अप्रैल को सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के शौकिया गायक कलाकार फिल्मी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।

भोपाल में स्वदेश महोत्सव का समापन
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आज 13 अप्रैल को समापन हो जाएगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने बताया, मेले में मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।

बाल साहित्य सम्मान समारोह कल
बाल कल्याण और बाल साहित्य शोध केंद्र अपना 16वां वार्षिक उत्सव 14 अप्रैल को शाम 5 बजे से मानस भवन में बनाने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नेहलता श्रीवास्तव (पूर्व महासचिव भारतीय संसद लोकसभा) करेंगी। मुख्य अतिथि द्रविन्द्र मोरे (अध्यक्ष वाल अधिकार संरक्षण आयोग) रहेंगे, सारस्वत अतिथि प्रो.खेम सिंह डहेरिया रहेंगे और श्यामा गुप्ता कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहेंगी। कार्यक्रम में 'चांद री बाता' हेमलता दाग़ीच की, 'बच्चों की दुनिया' सुनीता शर्मा सिद्धि की, 'बच्चों के स्वांग' डॉ रंजना शर्मा की और 'कभी ना हिम्मत हारो' डॉ वेद प्रकाश अग्निहोत्री की पुस्तक का विमोचन होगा।

अभिभावक इन नंबरों पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ब्लॉकवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर निजी स्कूलों द्वारा किसी खास दुकान से स्कूल की किताबें या यूनिफॉर्म खरीदने या पाठ्यक्रम में निर्धारित किताबों के स्थान पर महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किए जाने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
भोपाल के फंदा ब्लॉक के लिए जिला परियोजना समन्वयक चंद्र प्रकाश शर्मा (मोबाइल नंबर 98939998738), ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राजोरिया (9893762623) और अतिरिक्त परियोजना समन्वयक ए के विजयवर्गीय (9229444908) को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बैरसिया ब्लॉक के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर एन श्रीवास्तव (9981404215), प्राचार्य विजेंद्र कटारे (8269418804) और प्राचार्य प्रदीप राजावत (9826214864) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भोपाल का कोई भी पीड़ित अभिभावक या छात्र इनमें से किसी भी मोबाइल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।

नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।

जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story