Bhopal News: कोलार सिक्स लेन पर हादसे, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान; राजधानी में होगी आवारा गायों की गिनती 

Bhopal News
X
Bhopal News
Bhopal News: भोपाल में कोलार सिक्स लेन रोड पर हादसे हो रहे हैं। इन पर मानवाधिकार आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया। इधर राजधानी में आवारा गायों की गिनती की जाएगी।

भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयेाग ने भोपाल जिले के 3 मामलों में संज्ञान लिया है। पहला मामला प्रदेश की पहली सीसी सिक्स लेन कोलार रोड का है। आयोग के संज्ञान में आया है कि कोलार संकरी पुलिया के पास नीचे न गिरे, इसलिए चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगे हुए है, साथ ही रात को वाहन चालकों को सतर्क करने लाइट की व्यवस्था भी नहीं है। इस कारण सड़कों और पुलिया के पास आए दिन हादसे हो रहे हैं।

मामले में आयोग ने लोक निर्माण विभाग प्रमुख सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बनाए गए रास्ते पर आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी मांगा है।

इन मामलों में भी लिया संज्ञान
आयोग ने भोपाल के वार्ड 80 में आने वाली महाबली नगर कॉलोनी के मुख्य रोड पर बने वीडी नायर कॉम्प्लेक्स के मार्केट में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के मामले में संज्ञान लेकर नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने अरेरा कॉलोनी स्थित ई-4/175 और 176 के सामने बने सीवेज चेंबर की सफाई करने के बाद नगर निगम द्वारा उसे दुरूस्त करने के बजाए उसके आसपास बैरिकेड लगाने के मामले में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।

भोपाल में गायों की गिनती
इधर, राजधानी में आवारा घूमने वाली गायों की गिनती की जाएगी। पहचान के लिए गायों के सींगों पर कलर किया जाएगा। शुक्रवार को एनिमल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य श्रीराम रघुवंशी ने कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक में कहा कि जो लोग गाय पालते हैं, उन्हें चाहिए कि वह वृद्ध गायों को सड़कों पर न छोड़ते हुए उनकी सेवा करें। गौसेवकों की मदद से हम गौशालाओं को मॉडल बना सकते हैं। बैठक में बताया गया कि जिले में 21 सरकारी गौशालाएं और 20 प्राइवेट एनजीओ द्वारा चलाई जा रही गौशालाएं हैं। जिसमें करीब 5 हजार से अधिक गायें हैं।

बैठक में सदस्य ने कहा कि भोपाल की सभी गौशालाओं को सामाजिक संस्थाओं से जोड़कर देश में एक मॉडल स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चरनोई भूमि पर खेती करने वाले किसान फसल का स्वयं उपयोग करें और संपूर्ण भूसा गौशालाओं को दान दें। गौशालाओं में मृत गायों की गौ समाधि स्थल बनाने की बात कही। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story