Bhopal: साइबर एक्सपर्ट और पुलिस अफसरों के बीच हुआ विमर्श, डीसीपी ने बताया कैसे ट्रेस करें साइबर अपराध 

cyber experts
X
भोपाल में साइबर इन्वेस्टिगेशन एवं डिजिटल फोरेंसिक विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
Bhopal: मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी भोपाल में साइबर इन्वेस्टिगेशन एवं डिजिटल फोरेंसिक विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

Bhopal: मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी भोपाल में साइबर इन्वेस्टिगेशन एवं डिजिटल फोरेंसिक विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विभिन्न जिलों के उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक तथा उपनिरीक्षक सहित 42 पुलिस अधिकारियों, साइबर विशेषज्ञों और डिजिटल फोरेंसिक अन्वेषण सम्मिलित हुए। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों की जांच में नवीनतम तकनीकों और डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण से संबंधित जानकारी प्रदान करना था।

सेमिनार का उद्घाटन उप पुलिस अधीक्षक राजीव त्रिपाठी के द्वारा किया गया। सेमिनार के पहले दिन स्टेट सायबर सेल के धर्मेंद्र मिश्रा एवं दीपक सिंह द्वारा साइबर अपराध की बेसिक जानकारी सीडीआर, आईपीडीआर का विश्लेषण, शासकीय साइबर क्राइम फीलिंग पोर्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी दिन निरीक्षक साइबर सीबीआई अभिषेक सोनकर द्वारा फाइनेंशियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन एवं टार्गेटिंग साइबर क्राइम पर प्रभावी व्याख्यान दिया गया।

डीसीपी ने बताया साइबर अपराध कैसे ट्रेस करें
सेमीनार के दूसरे दिन सायबर एक्सपट कुलदीप वर्मा द्वारा बेसिक ऑफ डिजिटल फोरेंसिक, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की तलाशी एवं जप्ती की प्रक्रिया, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य आदि के संबंध में जानकारी दी गई।सेंट्रल जोन भोपाल डीसीपी रियाज इकबाल ने साइबर अवेयरनेस वर्तमान परिवेश में साइबर अपराधों के संबंध में आने वाली चुनौतियों आदि विषय पर सायबर इन्वेस्टिगेशन के सम्बंध में ओवर व्यू दिया।

वहीं मध्यप्रदेश के सतना, मुरैना ,पन्ना,सिंगरौली जैसे विभिन्न जिलों में एसपी रहने के दौरान स्वयं के द्वारा ट्रेस किये गए साइबर अपराधों बारे में बताया और प्रतिभागियों से अनुभव शेयर किए। सेमिनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सोनाली मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक राजीव त्रिपाठी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story