चाचा की सगाई में भतीजे की मौत: खेलते-खेलते गर्म तेज की कढ़ाही में गिरा मासूम, खुशियों पर पसरा मातम

Madhya Pradesh News
X
Madhya Pradesh News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक घटना हो गई। चाचा की सगाई में सोमवार (20 जनवरी) खेलते-खेलते मासूम गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया। मंगलवार (21 जनवरी) को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक घटना हो गई। चाचा की सगाई में भतीजे की मौत हो गई। संस्कार गार्डन में सोमवार (20 जनवरी) को साहू परिवार में सगाई कार्यक्रम हुआ। समारोह खत्म होने के बाद परिवार के सदस्य साथ बैठकर खाना खाने लगे। तभी खेलते-खेलते दो साल का मासूम गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया। रोने-चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े। बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान मंगलवार (21 जनवरी) को मासूम की मौत हो गई। दुखद घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की है।

जानें कैसे हुई घटना
भोपाल के शिव नगर निवासी राजेश साहू के दो बेटे अक्षांश उर्फ अक्षय (2) और आरू (7) हैं। राजेश के भाई की 20 जनवरी को निशातपुरा थाना इलाके के संस्कार गार्डन में सगाई हुई। 2 साल का अक्षत परिवार के साथ चाचा की सगाई में आया था। कार्यक्रम खत्म हो होने के बाद हलवाई चले गए। परिवार के सदस्य साथ बैठकर खाना खाने लगे। दो साल का अक्षय खेलते-खेलते गार्डन की रसोई में रखी तेल से भरी कढ़ाही में गिर गया।

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की बेनामी सम्पत्ति में नौकरशाहों और नेताओं का हिस्सा, वकील ने किया बड़ा दावा

पुलिस कर रही मामले की जांच
रोने चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े। बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। मंगलवार की रात अक्षय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पिता ने पुलिस को बताया कि कढ़ाही निकालकर तुरंत अक्षत को अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा 50% तक झुलस गया है। मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story