अनंत चतुर्दशी: भोपाल-इंदौर में गणेश विसर्जन के लिए बदला रूट, इन रास्तों से भूलकर भी न गुजरें 

Ganesh Visarjan in Bhopal
X
Ganesh Visarjan in Bhopal
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन का चल समारोह नादरा बस स्टैंड की बजाय भारत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा। इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है। इंदौर में भी यह व्यवस्था बनाई गई है।

Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी पर 17 सितंबर को हर वर्ष की तरह गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला जाएगा। इसके लिए इंदौर और भोपाल में रूट डायवर्सन किया गया है। ताकि, चल समारोह में भक्तों को परेशानी न हो। वाहन चालकों को जाम की समस्या से भी दो चार न होना पड़े।

भोपाल में चल समारोह इस बार नादरा बस स्टैंड की बजाय भारत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा। भारत टाकीज पुल के पास मेट्रो का काम चल रहा है, इसलिए चल समारोह इस बार चौराहे से शुरू होगा। नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें निरीक्षण करेंगे।

अनंत चतुर्दशी चल समारोह भारत टाकीज चौराहे से, इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, सिंधी मार्केट, सोमवारा, मोती मस्जिद से होते हुए रानी कमलापति घाट पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: भोपाल में विसर्जन घाटों पर व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नोडल, प्रभारी व प्रभारी सहायक अधिकारी रहेंगे तैनात

हिंदू उत्सव समिति ने इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने, बिजली के तार दुरुस्त करने, गड्डे भरे जाने की मांग की है। इस पर एडीएम ऋतुराज सिंह और एसडीएम आशुतोष शर्मा ने नगर निगम अफसरों को सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया कि डीसीपी रियाज इकबाल और शालिनी दीक्षित पुलिस व्यवस्था संभालेंगी।

यह भी पढ़ें: MP के प्रसिद्ध गणेश मंदिर: भक्तों की पूरी होती हैं मनोकामना, गणेश उत्सव में विशेष पूजा

इंदौर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • इंदौर में अनंत चतुर्दशी का चल समारोह जेल रोड, राजवाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, जवाहर मार्ग, गौराकुंड सहित अन्य मार्गों से गुजरेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को अन्य अफसरों के साथ बस में सवार होकर इन मार्गों का निरीक्षण किया था। साथ ही अफसरों को अतिक्रमण हटाने, पैंचवर्क करने, चेंबर-नालियों को कवर के निर्देश दिए।
  • इंदौर में अनंत चतुर्दशी चल समारोह के लिए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। 5 किमी लंबे झांकी मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से 11 जोन और 22 सेक्टर्स में बांटा गया है। प्रमुख चौराहों पर वॉच टॉवर और एक टीआई समेत 10 जवान तैनात किए गए हैं। पूरे झांकी मार्ग पर 18 वॉच टॉवर बनाए गए हैं। 12 प्रमुख झांकियों के साथ पुलिस की टुकड़ियां चलेंगी। 36 इमारतों की छतों से दूरबीनधारी सशस्त्र बल के जवान निगरानी करेंगे। वीर सावरकर मार्केट और बंबई बाजार में 2 पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 5 ड्रोन से भी बदमाशों पर नजर रखी जाएगी।
  • राजबाड़ा, एमजी रोड थाना, नृसिंह बाजार और पलासिया चौराहे पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी। इसके अलावा आर्म्स फोर्स के साथ महिला बल और क्राइम ब्रांच के जवान सादी वर्दी में तैनात किए गए हैं। यह सभी जवान ईयरफोन और वायरलेस के जरिए कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story