Ganesh Visarjan in Bhopal: भोपाल में विसर्जन घाटों पर व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नोडल, प्रभारी व प्रभारी सहायक अधिकारी रहेंगे तैनात

Ganesh Visarjan in Bhopal
X
Ganesh Visarjan in Bhopal
गणेश उत्सव के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं को पूर्ण विधि.विधान के साथ विसर्जित कराने के लिए डोल ग्यारस एवं अनन्त चतुर्दशी पर निगम द्वारा विसर्जन घाटों पर व्यापक व्यवस्थाएं की हैं।

आनंद सक्सेना। भोपाल, गणेश उत्सव के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं को पूर्ण विधि.विधान के साथ विसर्जित कराने के लिए डोल ग्यारस एवं अनन्त चतुर्दशी पर निगम द्वारा विसर्जन घाटों पर व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। सभी व्यवस्थाओं को विसर्जन समाप्ति तक निरंतर सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी सहायक अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।

यह अधिकारी जोन एवं कार्यक्रम स्थल पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आवश्यक व्यवस्थाएं देखेंगे।
निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन ने नगर निगम व पुलिस प्रशासन के आपसी समन्वय से व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में भी निगम अधिकारियों को तैनात किया है। निगम आयुक्त ने डोल ग्यारस पर्व पर जोन स्तर पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं विधिवत पारम्परिक रूप से समय सीमा में पूर्ण कराने का दायित्व संबंधित जोनल अधिकारीए सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक यंत्रियों को सौंपा है। यह अधिकारी डोल ग्यारस पर्व से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अपर आयुक्तों को अवगत करायेंगे।

सभी विसर्जन घाट पर रहेंगी व्यवस्था
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभिन्न विसर्जन घाटों के मार्गों पर अस्थायी रूकावटों जैसे विभिन्न खाद्य पदार्थों के ठेले व अन्य प्रकार की अस्थायी दुकानों को हटाने, विसर्जन घाटों पर वाहन, क्रेन, टेंट, माईक, लाईट, फॉयर सेफ्टी, अग्निशमन, गोताखोर, जीवन रक्षक उपकरणों, साफ.सफाई, चलित शौचालय, सड़कों की मरम्मत, बिजली के तारों का संधारण एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्थाए वृक्षों की आवश्यकतानुसार कटाई.छटाई, सेंट्रल वर्ज एवं साईड वर्ज का सौंदर्यीकरण व संधारण, सीसी टीवी कैमरे, आवारा मवेशियों को हटाने आदि व्यवस्थाओं को समय सीमा में सुनिश्चित कराने और कार्य समाप्ति तक इन्हें निरंतर बनाए रखने की जिम्मेदारी भी पृथक से अधिकारियों को सौंपी है।

यह अधिकारी इन घाटों पर रहेंगे तैनात
निगम आयुक्त के आदेशानुसार भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित करने हेतु शहर के खटलापुरा घाट पर अपर आयुक्त निधि सिंह को नोडल अधिकारी, सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री अनिल टटवाडे, प्रभारी सहायक यंत्री गौरव परमार एवं प्रभारी सहायक यंत्री प्रदीप बिंडैया को प्रभारी सहायक अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि प्रेमपुरा घाट पर अपर आयुक्त टीना यादव को नोडल अधिकारी, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक यंत्री राजेंद्र त्रिवेदी, उपयंत्री दीपक सोराडा, उपयंत्री संजय बराड़िया को प्रभारी सहायक अधिकारी, मालीखेड़ी विसर्जन घाट पर अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान को नोडल अधिकारी, उपायुक्त सीबी मिश्रा को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री एसके राजेश, उपयंत्री प्रफुल गुर्जर एवं उपयंत्री अमरीश सिंह को प्रभारी सहायक अधिकारी, संत हिरदाराम नगर पर अपर आयुक्त रणबीर कुमार को नोडल अधिकारी, सहायक आयुक्त आरडी शर्मा को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी सहायक यंत्री सचिन साहू, उपयंत्री शुभम वर्मा व रूपांकन वर्मा को प्रभारी सहायक अधिकारी, हथाईखेड़ा डेम विसर्जन घाट पर अपर आयुक्त वरूण अवस्थी को नोडल अधिकारी, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी सहायक यंत्री जमीर अहमद, उपयंत्री रवि सिंह एवं सौरभ सूद को प्रभारी सहायक अधिकारी, शाहपुरा विसर्जन घाट पर अपर आयुक्त गुणवंत सेवतकर को नोडल अधिकारी, प्रभारी उपायुक्त चंचलेश गिरहारे को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी सहायक यंत्री नीतेश श्रीवास्तव व हिरेंद्र कुशवाह व उपयंत्री देवेश गडवाल को प्रभारी सहायक अधिकारी तथा कमलापति घाट पर अपर आयुक्त हर्षित तिवारी को नोडल अधिकारीए अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री आशीष श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक यंत्री कैशव पाठक व उपयंत्री अजय सोलंकी को प्रभारी सहायक अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसके अतिरिक्त उपयंत्री विजय गोयल, गौरव प्रजापति व विकास मरकाम 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक अलग.अलग समय में पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर संपूर्ण श्रीगणेश विसर्जन से संबंधित निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे तथा पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर संबंधित अपर आयुक्त अथवा विसर्जन घाट प्रभारी अधिकारी को सूचित करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story