'आज मैं मर रहा हूं, अब तो खुश हो ना': गर्लफ्रेंड को मैसेज भेजकर युवक ने लगाया फंदा, पढ़ें बेइंतहा मोहब्बत के अंत की कहानी

Suicide Case
X
कोटा में महिला ने की आत्महत्या।
Bhopal Suicide Case: एमपी की राजधानी भोपाल में दुखद घटना हो गई। गर्लफ्रेंड की शादी से एक दिन पहले युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मौत को लगे लगाने से पहले प्रेमी ने मैसेज लिखा-'एक मां से उसका बेटा छीनने के लिए धन्यवाद'।

Bhopal Suicide Case: 'मैं तुमसे सच्चा प्यार करता था। मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ तुम हो। एक मां से उसका बेटा छीनने के लिए धन्यवाद'। 'आज मैं मर रहा हूं, अब तो खुश हो ना' यह आखिरी मैसेज प्रेमिका को भेजकर युवक ने सुसाइड कर लिया। गर्लफ्रेंड की शादी से एक दिन पहले युवक फांसी के फंदे पर लटक गया। सोमवार को युवक का शव घर के कमरे में लटका देखकर चीख-पुकार मच गई। मंगलवार को उसकी गर्लफ्रेंड की शादी है। दर्दनाक घटना भोपाल के शिवाजी नगर के 5 नंबर स्टाप की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखते ही मां मचाने लगी शोर
पुलिस के मुताबिक, विक्की नायक (24) ड्राइवर था। सोमवार सुबह 7:30 बजे उसकी मां ने घर के हॉल में उसे गमछे से बने फंदे पर लटका देखा। मां ने शोर मचाकर बड़े बेटे गणेश और विशाल को उठाया। तीनों ने शव को फंदे से उतारा और पास में स्थित जेपी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।

लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता था विक्की
विक्की नायक एक लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता था। लड़की की सगाई हो चुकी थी। विक्की भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने लगा था, फिर अचानक लड़की और विक्की के बीच बातचीत होने लगी। मंगलवार प्रेमिका की शादी होनी है। इसी बात को लेकर विक्की तनाव में था। शादी के लिए पहले विक्की ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले विक्की ने लड़की को मैसेज किया।

मोबाइल पर भेजा प्रेमिका को अखिरी मैसेज
युवक ने प्रेमिका को आखिरी मैसेज में लिखा है कि आज आपकी वजह से एक मां ने अपना बेटा खो दिया। दो भाई ने अपने सबसे छोटे भाई को खो दिया। एक भाभी ने अपने देवर को खो दिया। फैमिली ने अपने घर का एक मेंबर खो दिया, सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से। एक मां से उसका बेटा छीनकर, आप तो बहुत खुश हो ना। थैंक्यू सो मच मेरे प्यार का यह तोहफा देकर। मेरी मौत की जिम्मेदार आप हो। आज मैं मर रहा हूं... आपकी वजह से।

पुलिस कर रही मामले की जांच
हबीबगंज थाना पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान ले लिए हैं। बयानों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story