'पत्नी और सास को फांसी दी जाए..., रीवा में अतुल सुभाष की तरह युवक ने की आत्महत्या; LIVE वीडियो में कही ये बात

Kota Student Suicide
X
बिहार के रहने वाले एक छात्र ने कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में सुसाइड कर लिया।
रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के मेहरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 30 वर्षीय युवक शिव प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली।

suicide: रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के मेहरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 30 वर्षीय युवक शिव प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और सास को मौत का जिम्मेदार ठहराया।

लाइव वीडियो में युवक ने कही ये बात
शिव प्रकाश तिवारी ने लाइव वीडियो में कहा" दोस्तों, आज मैं लाइव आया हूं, अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। भाइयों, मैं मर भी जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं।" इस बयान के बाद उसने घर में एक साड़ी को लकड़ी की थूनी (सीलिंग की म्यार) से बांधकर फांसी लगा ली।

घटना की पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के सोशल मीडिया लाइव वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रख लिया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शिव प्रकाश और उसकी पत्नी के बीच विवाद कब से चल रहा था और असली वजह क्या थी।

दो साल पहले हुई थी शादी
एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि शिव प्रकाश तिवारी की शादी दो-तीन साल पहले हुई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। वहीं, मृतक के परिवार, पत्नी और ससुराल पक्ष की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story