सोनीपत में किसान की हत्या: गाड़ी साइड में लगाने को लेकर झगड़े में दिया वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही जांच

Case registered in the matter of murder of a farmer.
X
किसान की हत्या के मामले में दर्ज हुआ केस। 
सोनीपत में गाड़ी साइड में लगाने के लेकर हुए झगड़े में किसान भगवान देव की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सोनीपतः गांव बोहला में एक मामूली से झगड़े ने किसान भगवान देव की जान ले ली। गाड़ी लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने किसान के सिर पर लाठी से वार किया, जिसके कारण उसका काफी खून बह गया। इसके कारण किसान की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुआ झगड़ा

रविवार को गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद में कप्तान और उसके साथियों ने भगवान देव पर हमला कर दिया। इस झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके दौरान भगवान देव के सिर पर लाठी से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल भगवान देव को परिजन खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलि मामले में जांच कर रही है।

पट्टे पर खेत लेकर खेती करता था किसान

किसान भगवान देव गांव बोहला का रहने वाला था और कप्तान के भाई के खेत को पट्टे पर लेकर खेती करता था। हत्या के आरोप गांव के ही कप्तान और 2-3 अन्य व्यक्तियों पर लगाए गए हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मोहाना थाना प्रभारी ने बताया कि दोषियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story