सिंचाई विभाग में बड़ा घोटाला, सुनवाई भी नहीं : नहर पानी और मिट्टी चाट गया माफिया, कर्मचारी ने वीडियो बनाकर भेजी शिकायत

Stealing soil through tractor trolley on the canal bank in Sonipat.
X
सोनीपत में नहर किनारे ट्रैक्टर ट्राली के जरिये मिट्टी चोरी करते हुए।
सोनीपत सिंचाई विभाग में नहरी पानी और मिट्टी चोरी करते हुए बड़े घोटाले के आरोप लगे हैं। एक कर्मचारी द्वारा इस संबंध में वीडियो भी बनाई है और सभी तरह के सबूतों के साथ शिकायत भेजी है।

Big scam in irrigation department : सोनीपत सिंचाई विभाग में नहरी पानी और मिट्टी चोरी करते हुए बड़े घोटाले के आरोप लगे हैं। एक कर्मचारी द्वारा इस संबंध में वीडियो भी बनाई है और सभी तरह के सबूतों के साथ एक कनिष्ठ अभियंता, किसान और मिट्टी माफिया पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस संबंध में दिल्ली मंडल के अभियंता के अलावा सूचना परिमंडल के अध्यक्ष प्रमुख अभियंता को भी दी गई है। आरोप लगाया गया है कि लाखों रुपयों की मि‍ट्टी चोरी करने के अलावा लाखों रुपये का पानी चोरी किया जा रहा है।

यहां से हो रही मिट्टी चोरी

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के प्रदेश उप महासचिव सिल्कराम मलिक और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश धनखड़ कैनल गार्ड के पद पर तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली मंडल जल सेवाओं के तहत पानी चोरी व नहर से अवैध तरीके से लाखों रुपये की मि‍ट्टी चोरी की जा रही है। इस संबंध में वीडियो भी बनाई है, जिसमें पानी और मिट्टी चोरी होते हुए स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है। आरोप है कि यह खेल हरियाणा की सीमा में नाहरी मेजर आरडी 9100 माइनर पर किया जा रहा है।

अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

यूनियन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वीडियो सबूत के साथ शिकायत दिल्ली मंडल अभियंता से की गई और सूचना परिमंडल के अध्यक्ष प्रमुख अभियंता को भी दी है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। किसी तरह की कार्रवाई ना होता देख यूनियन ने अब मामले को सार्वजिनक रूप से मीडिया में दिया है।

जान का बना हुआ है खतरा

यूनियन के जिला प्रधान देशराज नैन ने कहा कि मामले को उजागर करने वालों को अपनी जान माल का भी खतरा बना रहता है क्योंकि यह एक माफिया गिरोह है जो मिट्टी बेचने का काम करता है। अवैध तरीके से पानी की चोरी करवाता है। यह लंबे समय से चला आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story