Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में उतरी JJP, सिरसा से उतारा चेयरमैन पद का उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट

Haryana Municipal Election: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए अगले महीने 2 मार्च को वोटिंग कराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच जननायक जनता पार्टी ने सिरसा में नगर परिषद चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी उतार दिया है। पार्टी की ओर से प्रवीण कुमार तुर्किया उर्फ लक्की चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है, जो 17 फरवरी तक अपना नामांकन भरेंगे। यह फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के निर्देश पर लिया गया है। बता दें कि परिषद चेयरमैन पद के प्रत्याशी के रूप में लक्की चौधरी पार्टी के सिंबल चाबी पर चुनाव लड़ेंगे।
करीब 35 सालों से अजय चौटाला के साथी हैं लक्की चौधरी
बता दें कि परिषद चेयरमैन पद के उम्मीदवार लक्की चौधरी बहुत अधिक समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। जेजेपी के पूर्व जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि लक्की चौधरी साल 1990 से लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के साथ हैं। इस दौरान उन्होंने अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन मे पार्टी के अलग-अलग पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। हाल ही में लक्की चौधरी को पार्टी संगठन में हरियाणा जननायक कर्मचारी मजदूर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी पार्षद का चुनाव
पार्टी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फैसला लिया है कि पार्षद पद का चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ा जाएगा। हालांकि, जो भी पार्टी कार्यकर्ता इस पद के लिए भाग लेगा, पार्टी की ओर से उसे भरपूर समर्थन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लक्की चौधरी के चुनाव में पर्चा दाखिला के दौरान पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
