हिमानी नरवाल हत्याकांड: रोहतक पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट कराया, आरोपी को देख मां बेहोश; देखें वीडियो

Police got the crime scene recreated
X
हिमानी नरवाल मर्डर केस।
Himani Murder Case: रोहतक पुलिस हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले की अंदर की सच्चाई जानने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। हिमानी की मां का कहना है कि आरोपी ने पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या नहीं की है, बल्कि इसके पीछे उसका कुछ और मकसद था।

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक की रहने वाली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला गंभीर होता जा रहा है। पुलिस इस मामले की पूरी सच्चाई जानने के लिए आरोपी सचिन को लेकर विजयनगर स्थित हिमानी के घर पहुंची है। वहां पर आरोपी ने बताया कि किस तरह से उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। बता दें कि पुलिस आरोपी से पूरे घटनाक्रम का सीन रिक्रिएट करवा रही है।

हत्यारे को देख बेहोश हुई हिमानी की मां

बता दें कि जैसे ही पुलिस हत्यारे सचिन को लेकर हिमानी के घर पर पहुंची, उसे देखते ही हिमानी नरवाल की मां बेहोश हो गई, जिन्हें परिवार के सदस्यों ने संभाला। इसके बाद आरोपी ने पुलिस को सारी वारदात बताई कि उसने किस तरह से हिमानी की हत्या करके शव को सूटकेस में रखा। बता दें कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका हिमानी के साथ उसका झगड़ा हो गया था। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान परिजनों ने आरोपी से हिमानी को मारने की वजह पूछी, लेकिन वह चुपचाप खड़ा रहा।

गुरुवार को कोर्ट में होगा पेश

बता दें कि आरोपी सचिन ने मोबाइल चार्जर से हिमानी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने हिमानी के गहने समेत सभी कीमती चीजें लेकर फरार हो गया। वारदात का सीन रिक्रिएट करने के बाद पुलिस आरोपी को उसकी दुकान पर भी लेकर गई, जहां पर उसने लैपटॉप, मोबाइल और गहने छुपाकर रखे हैं। गुरुवार को आरोपी की रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ कई बड़े सबूत इकट्ठा किए हैं।

उच्च अधिकारियों से जांच की मांग

वहीं, इस मामले पर हिमानी की मां ने पुलिस की ओर से किए गए खुलासे को मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि आरोपी ने किसी बड़े मकसद से उनकी बेटी की हत्या की है। उनके मुताबिक, पुलिस इस मामले में सच छुपा रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में कांग्रेस पार्टी के बड़े लोगो का हो भी हाथ हो सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि हिमानी पार्टी में काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी। हिमानी की मां ने मांग की है कि दोबारा से इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों की देखरेख की जाए। हिमानी की मां के मुताबिक, हत्याकांड के पीछे का राज छुपाया जा रहा है क्योंकि उसमें बड़े लोग शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: हिमानी की मां को रोहतक पुलिस के खुलासे पर नहीं भरोसा, बोलीं- सच छिपाया जा रहा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story