रोहतक में चुनावी रंजिश : 15-20 युवकों ने दुकानदार के हाथ-पैर तोड़े, गाड़ी के शीशे फोड़े, पुलिस खुद जान बचाकर भागी

Attackers beating a shopkeeper in Rohtaks Garhi mohalla.
X
रोहतक के गढ़ी मोहल्ले में दुकानदार की पिटाई करते हमलावर।
रोहतक नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनावी रंजिश भी जोर पकड़ रही है। वार्ड तीन के गढ़ी मोहल्ला में फाग वाले दिन शाम को 15-20 हथियारबंद युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।

चुनावी रंजिश में खूनी खेल : रोहतक नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद चुनावी रंजिश भी जोर पकड़ रही है। वार्ड तीन के गढ़ी मोहल्ला में फाग वाले दिन शाम को 15-20 हथियारबंद युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। वोट न देने की रंजिश में किरयाना व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लाठी-डंडों से उसके हाथ पैर तोड़ दिए। गली में खड़ी गाड़ी व अन्य वाहनों को भी तोड़ दिया। हद तो इस बात की हो गई कि मौके पर पहुंची पुलिस के पीछे भी हमलावर हथियार लेकर दौड़ पड़े। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मचारी भी जान बचाकर भाग रहे हैं। आरोप है कि उनके ऊपर हमला चुनावी रंजिश रखते हुए अमित बिढ़लान ने करवाया है। अमित की पत्नी रेणुका वार्ड तीन से चुनाव हार गई थी।

जो भी बचाने आया उसे नहीं छोड़ा

घायल दुकानदार कुंदन लाल ने बताया कि फाग वाले दिन शुक्रवार शाम को वह घर के बाहर परिवार के साथ बैठा था। इस दौरान अमित, अजय, बौना, पोंटिंग, चिराग, डीसी उर्फ अंकित सहित करीब 15-20 लोग आए और लाठी डंडों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने अनिल व उसकी पत्नी राजरानी के साथ भी मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने घनश्याम तंवर के घर के बाहर भी कार के शीशे तोड़ दिए। कई और लोगों के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। घायल को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस बचाने आई तो उन्हें भी दौड़ाया

हमले की सूचना पर पुराना सब्जी मंडी थाने के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस को भी कुछ नहीं समझा। आरोपी डंडे लेकर भीड़ की शक्ल में पुलिस के भी पीछे दौड़े। पुलिस के जवान अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके और तोड़फोड़ जारी रखी।

घायल के बयान पर केस दर्ज किया

जांच अधिकारी एएसआई महेश कुमार ने बताया कि गढ़ी मोहल्ला में कुछ युवकों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो उनके ऊपर भी हमला किया गया है। घायल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हजारों करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा : कोऑपरेटिव सोसायटी के संचालक रुपये लेकर फरार, गरीब रेहड़ी वाले को डायरेक्टर बनाकर फंसाया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story