बावल में दो बच्चों की मां फरार: '2 लाख दे वरना तेरी पत्नी को भगा ले जाउंगा', पति की शिकायत पर केस दर्ज

Colleague Threatened Young Man
X
प्रतीकात्मक फोटो।
Colleague Threatened Young Man: बावल थाना क्षेत्र दो बच्चों की मां पति के साथ कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ भाग गई। इसके बाद पति ने सहकर्मी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करावाया।

Colleague Threatened Young Man: रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र दो बच्चों की मां पति के साथ कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ भाग गई। इसके बाद पुलिस ने उसके पति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर महिला और उसकी प्रेमी की तलाश में जुट गई है। महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले नूंह जिले के एक गांव में हुई थी और दोनों की दो बेटियां हैं।

पति ने लगाया ये आरोप

पति ने बताया कि 28 वर्षीय पत्नी 30 जुलाई की रात खाना खाने के बाद सो गई थी। अगले दिन सुबह जब वह उठा तो उसकी पत्नी घर से गायब मिली। वह घर में रखे 13 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई। रिश्तेदारियों और दूसरे स्थानों पर पता करने के बाद भी उसकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस शिकायत में पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को कंपनी में उसके साथ काम करने वाला गढ़ी नरसिंहपुर निवासी हेमंत उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है।

Also Read: रेवाड़ी में प्रेम विवाह करना पड़ा भारी, लड़की के परिवार वालों ने युवक की मां के साथ की मारपीट

मारपीट करते हुए दी थी धमकी

पति ने आगे बताया कि 28 जुलाई को उसके साथ काम करने वाला हेमंत उसे बाइक पर बैठाकर ले गया था। सुनसान जगह पर बाइक रोककर उसने मारपीट करना शुरू कर दिया था। साथ ही उसने 2 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा था कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसकी पत्नी को भगा ले जाएगा। उसे संदेह है कि हेमंत ही उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद महिला और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story