रेवाड़ी कोर्ट परिसर में हाई प्रोफाइल हंगामा: कर्मचारी को ईएचसी ने जड़ा थप्पड़, एसपी के पास पहुंचा मामला

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
रेवाड़ी कोर्ट परिसर में मुजरिम पेश करने के लिए कोर्ट जा रहे एक ईएचसी ने कोर्ट के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। मामले को लेकर देर शाम तक हंगामा होता रहा।

Rewari: कोर्ट परिसर में गत दिवस उस समय हाई प्रोफाइल हंगामा हो गया, जब मुजरिम पेश करने के लिए कोर्ट जा रहे एक ईएचसी ने कोर्ट के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। मामले को लेकर देर शाम तक हंगामा होता रहा। कर्मचारी की ओर से दर्ज कराई कई शिकायत को कोर्ट ने एसपी के पास भेज दिया। एसपी गौरव राजपुरोहित ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच एसएचओ मॉडल टाउन को सौंप दी। जांच के बाद ईएचसी पर केस दर्ज हो सकता है। अब देखना यह होगा कि एसएचओ की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है।

मुजरिम को कोर्ट में पेश करने के लिए गया था ईएचसी

जानकारी अनुसार ईएचसी सुधीर कुमार एक मुजरिम को पेश करने के लिए कोर्ट ले जा रहा था। उसके पीछे साथ-साथ तीन लड़के और एक कोर्ट कर्मचारी चल रहा था। इसी दौरान मौका पाकर किसी युवक ने मजरिम के हाथ एक पुड़िया दे दी, जिसमें संभवतया नशीले पदार्थ की आशंका जताई जा रही है। सुधीर ने मजरिम के हाथ में पुड़िया देखी तो उसने पुड़िया छीनकर उससे पूछा कि कहां से आई है। बताया जा रहा है कि मुजरिम ने साथ चल रहे युवकों में किसी का नाम लेने की बजाय कोर्ट कर्मचारी धीरज का नाम ले दिया। गुस्से में आकर सुधीर ने धीरज को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद ही कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया।

कोर्ट कर्मचारियों ने किा हंगामा

मुजरिम को पुड़िया देने में कोर्ट कर्मचारी धीरज का कोई रोल नहीं था। इसके बावजूद पुलिसकर्मी का उसे थप्पड़ जड़ना कोर्ट के दूसरे कर्मचारियों को रास नहीं आया और कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ। धीरज ने अपने विभागाध्यक्ष को जब घटना की जानकारी दी तो उसे पुलिस शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सेक्टर-3 पुलिस चौकी इंजार्च अजय व सिक्योरिटी ब्रांच के अधिकारी भी कोर्ट परिसर पहुंच गए।

सीसीटीवी फुटेज से साफ नहीं तस्वीर

सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर पुलिस और कोर्ट कर्मचारियों में ठन गई। फुटेज में धीरज पुड़िया देते हुए कहीं नजर नहीं आया, जबकि पुलिसकर्मी की मारपीट सामने जरूर आई है। सूत्रों ने बताया कि रात को मामला एसपी गौरव राजपुरोहित के पास पहुंच गया। कोर्ट कर्मचारी की ओर से सुधीर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई, जिसे एसपी ने मॉडल टाउन एसएचओ के नाम मार्क करते हुए जांच के आदेश दे दिए। एचएसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

एचएसओ कर रहे मामले की जांच

एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि मामला मेरे नोटिस में आ गया था। कोर्ट कर्मचारी की ओर से मारपीट करने की शिकायत दी गई है, जिसे एसएचओ मॉडल टाउन के नाम जांच के लिए मार्क किया गया है। जांच के बाद ही तस्वीर पूरी तरह से साफ हो सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story