मिसाल: हरियाणा में आर्मी कैप्टन ने बिना दहेज के की शादी, शगुन में लिया सिर्फ एक रुपया, असिस्टेंट प्रोफेसर संग लिए फेरे

Haryana Army Captain Lalit Yadav Without Dowry Marriage
X
हरियाणा के आर्मी कैप्टन ने बिना दहेज के की शादी। फोटो (AI)
हरियाणा के रेवाड़ी में सेना के कैप्टन ने बिना दहेज के शादी की तो पूरे गांव में उनकी चर्चा हो रही है। सभी लोगों का कहना है कि आज युवाओं को कैप्टन से प्रेरित होना चाहिए। ताकि, दहेज प्रथा का अंत हो सके।

हरियाणा के रेवाड़ी में आर्मी के कैप्टन ने शादी में सिर्फ एक रुपये का शगुन लेकर मिसाल पेश की है। अब इस शादी की पूरे गांव में चर्चा हो रही है और लोगों का कहना है कि आज के युवा ऐसे ही शादी करेंगे तो दहेज प्रथा का अंत हो जाएगा और किसी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।

दरअसल, कैप्टन ललित यादव (29) रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं। वह अभी कुमाऊं रेजिमेंट में बरेली में पोस्टेड हैं। ललित ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। इसके बाद 2018 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) का एग्जाम दिया। उन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में CDS का एग्जाम क्लियर कर लिया। इसके बाद उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट की नौकरी मिली। फिर उनका कैप्टन पद पर प्रमोशन हो गया। उनके पिता महेद्र सिंह भी सेना में कैप्टन रह चुके हैं।

12 नवंबर को हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि ललित यादव की शादी 12 नवंबर को मोहल्ला आदर्श नगर की अनीषा राव संग हुई है। अनीषा राव अभी जयपुर के एक सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं। उन्होंने जूलॉजी सब्जेक्ट में एमएससी की है। ललित यादव ने अपनी शादी में अनीषा के परिवार वालों से कोई दहेज नहीं लिया। बल्कि, एक रुपये का शगुन लेकर अपनी पत्नी के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

तीन महीने पहले हुआ था रिश्ता

खबरों की मानें, तो कैप्टन के परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने ललित और अनीषा राव का रिश्ता करीब 3 महीने पहले ही तय किया था। इस दौरान सभी ने यह फैसला कर लिया था कि वे बिना दहेज के अपने बेटे की शादी करेंगे और इसके बारे में अनीषा के परिवार के लोगों को भी जानकारी दे दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story